बेतिया : उपविकास आयुक्त राजेश मीणा बुजेटा भाप्रसे की अध्यक्षता में आज जिलास्तरीय अनुसूचित जाति-जनजाति अत्यंत पिछड़ी जाति एवं पिछड़ी जाति छात्रवृत्ति समिति की बैठक संपन्न हुई, जिसमें वित्तीय वर्ष 15-16 के छात्रवृति की स्वीकृति दी गयी. बैठक की जानकारी देते हुए जिला कल्याण पदाधिकारी राजेन्द्र चौबे ने बताया कि अजा अजजा प्रवेशिकोतर छात्रवृत्ति के तहत वर्ष 15-16 में विभाग द्वारा ऑनलाइन एवं ऑफलाईन आवेदन पत्र की मांग की गयी थी. जिसमें कुल 2027 आवेदन ऑनलाइन प्राप्त हुए.
जिसमे से राज्य के बाहर के अजा के 449 आवेदन प्रवेशिकोत्तर तथा अजजा के 275 आवेदन पत्र हैं. राज्य के अंदर अजा के 982 तथा अजजा के 271 आवेदन प्राप्त हुए है. जिसमें से 50 आवेदन स्वीकृति योग्य नही है. इस योजना मद में कुल 3करोड़ 60लाख अजा में तथा एक करोड़ 60 लाख अजजा में प्रापत हुए है. विभागीय निदेशानुसार इस राशि में से 87 लाख 38 हजार 14-15 में स्वीकृति छात्रों के बीच वितरित कर दिया है.
अवशेष 2 करोड़ 72 लाख है. जिसके विरूद्ध 1431 छात्र छात्राओ पर 1 करोड़ 46 लाख रुपये व्यय होगा तथा अजजा में प्राप्त आवंटन 67 लाख 53 हजार के विरुद्घ 546 छात्र छात्राओ के लिए 80 लाख 16 हजार की आवश्यकता है. बैठक में अजजा छात्रो के लिए 20 लाख अतिरिक्त आवंटन की मांग करने का निर्णय लिया गया. वहीं पिछड़ी जाति प्रवेशिकोतर छात्रवृति में कुल 6711 आवेदन प्राप्त हुए है. जिसमें राज्य के बाहर 1222 है.