28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रवृत्ति को ले डीडीसी ने की बैठक

बेतिया : उपविकास आयुक्त राजेश मीणा बुजेटा भाप्रसे की अध्यक्षता में आज जिलास्तरीय अनुसूचित जाति-जनजाति अत्यंत पिछड़ी जाति एवं पिछड़ी जाति छात्रवृत्ति समिति की बैठक संपन्न हुई, जिसमें वित्तीय वर्ष 15-16 के छात्रवृति की स्वीकृति दी गयी. बैठक की जानकारी देते हुए जिला कल्याण पदाधिकारी राजेन्द्र चौबे ने बताया कि अजा अजजा प्रवेशिकोतर छात्रवृत्ति के […]

बेतिया : उपविकास आयुक्त राजेश मीणा बुजेटा भाप्रसे की अध्यक्षता में आज जिलास्तरीय अनुसूचित जाति-जनजाति अत्यंत पिछड़ी जाति एवं पिछड़ी जाति छात्रवृत्ति समिति की बैठक संपन्न हुई, जिसमें वित्तीय वर्ष 15-16 के छात्रवृति की स्वीकृति दी गयी. बैठक की जानकारी देते हुए जिला कल्याण पदाधिकारी राजेन्द्र चौबे ने बताया कि अजा अजजा प्रवेशिकोतर छात्रवृत्ति के तहत वर्ष 15-16 में विभाग द्वारा ऑनलाइन एवं ऑफलाईन आवेदन पत्र की मांग की गयी थी. जिसमें कुल 2027 आवेदन ऑनलाइन प्राप्त हुए.

जिसमे से राज्य के बाहर के अजा के 449 आवेदन प्रवेशिकोत्तर तथा अजजा के 275 आवेदन पत्र हैं. राज्य के अंदर अजा के 982 तथा अजजा के 271 आवेदन प्राप्त हुए है. जिसमें से 50 आवेदन स्वीकृति योग्य नही है. इस योजना मद में कुल 3करोड़ 60लाख अजा में तथा एक करोड़ 60 लाख अजजा में प्रापत हुए है. विभागीय निदेशानुसार इस राशि में से 87 लाख 38 हजार 14-15 में स्वीकृति छात्रों के बीच वितरित कर दिया है.

अवशेष 2 करोड़ 72 लाख है. जिसके विरूद्ध 1431 छात्र छात्राओ पर 1 करोड़ 46 लाख रुपये व्यय होगा तथा अजजा में प्राप्त आवंटन 67 लाख 53 हजार के विरुद्घ 546 छात्र छात्राओ के लिए 80 लाख 16 हजार की आवश्यकता है. बैठक में अजजा छात्रो के लिए 20 लाख अतिरिक्त आवंटन की मांग करने का निर्णय लिया गया. वहीं पिछड़ी जाति प्रवेशिकोतर छात्रवृति में कुल 6711 आवेदन प्राप्त हुए है. जिसमें राज्य के बाहर 1222 है.

जबकिअत्यंत पिछड़ा वर्ग में 1107 आवेद नपत्र प्राप्त है. राज्य के अंदर के 1698 आवेदन पत्र है. अत्यंत पिछड़ा वर्ग में 2684 है. इन आवेदनो में से 512 आवेदन त्रुटिपूर्ण पाये गये है. जिसका त्रुटि निराकरण के बाद हीं भुगतान किया जायेगा. इस योजना मद में कुल 8 करोड़ 93 लाख की राशि में 1करोड़ 37 लाख का वितरण 13-14 में कर दिया गया है. जिला कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि इन छात्र छात्राओ के बीच उपलब्ध राशि वितरित करने के साथ हीं अतिरिक्त आवंटन मांगने पर स्वीकृति दी गयी. बैठक में अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी दिनेश कुमार, रामजी उरांव, अनिल राम, मुंशी ठाकुर आदि भी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें