सगाई के पांच िदन पहले टॉफी िवक्रेता संजीव कुमार की हत्या कर दी गयी है. उसका शव नहर के िकनारे से िमला है. संजीव वापस अपने घर लौट रहा था. उसी दौरान घटना हुई. संजीव के पास का सामान गायब िमला है, लेकिन हत्या के कारणों के बारे में अभी जानकारी नहीं िमल पायी है.
Advertisement
घर लौट रहे टॉफी विक्रेता की गला घोंट हत्या
सगाई के पांच िदन पहले टॉफी िवक्रेता संजीव कुमार की हत्या कर दी गयी है. उसका शव नहर के िकनारे से िमला है. संजीव वापस अपने घर लौट रहा था. उसी दौरान घटना हुई. संजीव के पास का सामान गायब िमला है, लेकिन हत्या के कारणों के बारे में अभी जानकारी नहीं िमल पायी है. […]
बेतिया : फेरी लगाकर टॅाफी बेचने वाले संजीव कुमार की हत्या कर दी गई है़ उसकी हत्या गला घोंट कर की गई है़ इसका खुलासा बुधवार को तब हुआ जब शहर से सटे तिरहुत मुख्य कैनाल नहर के पास उसकी लाश मिली़
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा दिया है़ आशंका जताई जा रही है कि लूटपाट को लेकर टॉफी विक्रेता की हत्या की गयी है़ मौके से उनका मोबाइल फोन, कलेक्शन बैग व कैश गायब िमला. हालांकि, हत्या की असली वजह क्या है, ये पुिलस जांच में पता चलेगा़
टॉपी विक्रेता संजीव शहर के शहीद चौक (इंदिरा चौक) के रहने वाले मदन प्रसाद का पुत्र था़ बताया जाता है कि 25 वर्षीय संजीव कुमार फेरी लगाकर टॉफी बेचता था. वह मंगलवार को बैरिया में टॉफी बेचने के लिए गया था. टॉफी बेचकर साइकिल से वह रात में वापस घर बेतिया आ रहा था. इसी बीच तिरहुत मुख्य केनाल नहर के पास अपराधियों ने उससे लूटपाट करने लगे.
लूटपाट की घटना की सूचना उसने अपने छोटे भाई को मोबाइल से दिया. आवाज क्लियर नहीं होने के कारण परिजनों को संजीव की सिर्फ इतनी ही बात सुनाई पड़ी नहर… उसके बाद फोन कट गया.
परिजन अनहोनी की बात जान फिर संजीव के सेलफोन पर रिंग किये, तो उसका फोन बंद मिला. परिजन नगर थाने को सूचना दे संजीव को खोजने बैरिया की ओर निकल पड़े. नहर के समीप उसका शव पाया गया. जबकि मृतक का एक चप्पल पुल के उस पार व दूसरा चप्पल करीब 50 फीट की दूरी पर निजी स्कूल के समीप मिला. जबकि मृतक का मोबाइल
फोन, कैश व कलेक्शन बैग गायब था. नगर थानाध्यक्ष बिलमलेन्दू कुमार घटना स्थल पर पहुंचे. तभी बैरिया पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंची. दोनों थाने की पुलिस ने मृतक संजीव के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमजेके अस्पताल लायी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement