कलेक्ट्रेट के विकास भवन में होगा चुनाव, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव के मद्देनजर धारा-144 लगायी गयी
Advertisement
जिला परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के लिए चुनाव आज
कलेक्ट्रेट के विकास भवन में होगा चुनाव, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव के मद्देनजर धारा-144 लगायी गयी चुनाव केंद्र के 200 मीटर दूर तक आवाजाही पर रहेगी राेक घातक हथियारों से लैस होकर परिसर में आने पर लगायी रोक लाउडस्पीकर पर भी रोक बेतिया : जिला परिषद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर प्रशासनिक […]
चुनाव केंद्र के 200 मीटर दूर तक आवाजाही पर रहेगी राेक
घातक हथियारों से लैस होकर परिसर में आने पर लगायी रोक
लाउडस्पीकर पर भी रोक
बेतिया : जिला परिषद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर प्रशासनिक स्तर पर सारी तैयारी पुरी कर ली गई है़ कलेक्ट्रेट के विकास भवन में बुधवार को चुनाव की प्रक्रिया आरंभ होगी़ निर्वाचन कार्य विकास भवन के सभा कक्ष में 10़30 पूर्वाह्न से प्रारंभ होगा़
चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराने के लिए अनुमंडल प्रशासन द्वारा समाहरणालय परिसर में पूर्वाह्न 8़00 बजे से निर्वाचन समाप्ति तक धारा-144 लागू कर दिया गया है़ एसडीओ सुनील कुमार ने बताया कि विकास भवन सभा कक्ष के 200 मीटर के व्यास में कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति प्रवेश नहीं करेंगे और न घातक हथियारों से लैस होकर विचरण करेंगे़ उक्त स्थल पर प्रतिनियुक्त कर्मचारी,पदाधिकारी, विधि-व्यवस्था एवं शांति-व्यवस्था संधारण के लिए प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी, पुलिस बल एवं सिख समुदाय के व्यक्ति जिन्हें संविधान के अंतर्गत कृपाण लेकर चलने का मौलिक अधिकार प्राप्त है, वे ही कृपाण लेकर आ जा सकते है़
साथ ही चुनाव प्रक्रिया के दौरान उक्त क्षेत्र में ध्वनी विस्तारक यंत्र के उपयोग पर रोक लगा दी गई है़ इसके अलावा समाहरणालय के आस पास एक साथ चार से अधिक व्यक्तियो के चलने और घुमने फिरने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है़
चनपटिया के प्रमुख बने विरेंद्र व उपप्रमुख अरविंद : चनपटिया . प्रखंड कार्यालय के सभागार में हुए प्रमुख, उपप्रमुख चुनाव में विरेंद्र मांझी प्रखंड एवं अरविंद सिंह उप प्रमुख चुने गये़ प्रमुख एवं उप प्रमुख पद के लिए हुए मतदान में कुल 31 पंसस सदस्यों ने मतदान किया़ जिसमें विरेंद्र मांझी को 14 मत, रेणु देवी को 13 मत एवं बेचु राम को 4 मत मिले़ इस प्रकार विरेंद्र मांझी विजयी हुए़ वहीं उप प्रमुख पद के लिए हुए मतदान में अरविंद सिंह को 13 मत, शांति देवी को 8 मत एवं संगीता देवी को 10 मत मिले़ विजेता प्रमुख एवं उप प्रमुख को अनुमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार ने प्रमाण पत्र दिया़ प्रमुख एवं उप प्रमुख के चुने जाने पर दोनों ही खेमों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी़
समर्थक रंग-गुलाल उड़ाते और पटाखे भी बजाये़ नव निर्वाचित प्रमुख के साथ दो पूर्व प्रमुख वसंत सिंह एवं कमलेश कुमार भी जश्न में शामिल रहे़ नव निर्वाचित प्रमुख विरेंद्र मांझी ने कहा कि विकास हमारी पहली प्राथमिकता होगी़ मैं जनता के अपेक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा़ हमारा प्रयास प्रखंड का सर्वागीण विकाश के साथ ही शिक्षा, स्वस्थ, सड़क, बिजली आदि की समस्या दूर करना है़ साथ ही सबको साथ लेकर विकास की गाड़ी की आगे बढ़ाना है़ इनके निर्वाचन पर संजय मिश्र, अरूण ओझा, मनोज कुमार सिंह, अनूप सिंह, राधाकांत दूबे आदि ने प्रशंसा जाहिर की है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement