27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोजगार के अवसर खुलेंगे जीवन स्तर में होगा सुधार

उपलब्धि. सोनौली व रक्सौल के बाद अब सिकटा में कस्टम नेपाल से कारोबार के लिए पूर्वोत्तर के व्यापारियों को या तो उत्तर प्रदेश के सोनौली बार्डर या फिर पूर्वी चंपारण के रक्सौल बार्डर के रास्ते नेपाल में प्रवेश करना होता है, लेकिन अब सिकटा में भी लैंड कस्टम के शुरू होने से एक और व्यवसाय […]

उपलब्धि. सोनौली व रक्सौल के बाद अब सिकटा में कस्टम

नेपाल से कारोबार के लिए पूर्वोत्तर के व्यापारियों को या तो उत्तर प्रदेश के सोनौली बार्डर या फिर पूर्वी चंपारण के रक्सौल बार्डर के रास्ते नेपाल में प्रवेश करना होता है, लेकिन अब सिकटा में भी लैंड कस्टम के शुरू होने से एक और व्यवसाय का अधिकृत रास्ता खुल गया है़ इसका उद्घाटन 20 जून को होना है़ तैयारियां जोरों पर चल रही है़ं
सिकटा : भारत-नेपाल के बीच कारोबार करने वालों के लिए राहत भरी खबर है़ सोनौली व रक्सौल के बाद अब सिकटा के रास्ते भी दोनों देशों के बीच व्यवसाय हो सकेंगे़ मालवाहक वाहन दौड़ेंगे. आवागमन होगा तो लोगों का ठहराव भी होगा़ मार्केट में रौनक आयेगी़ रोजगार के अवसर भी खुलेंगे़ जमीनों के भाव भी यहां बढ़ जायेंगे़ जीवन स्तर में सुधार आयेगा़
स्कूल-कॉलेज की सुविधाओं में भी विस्तार होगा़ यह सब संभव होगा, यहां लैंड कस्टम स्टेशन खुलने से़ जिसकी प्रक्रिया अंतिम चरण में है़
इसका विधिवत उद्घाटन आगामी 20 जून को निर्धारित कर िदया गया है़ कस्टम कार्यालय खुलने से भारत-नेपाल के बीच आयात निर्यात की सुविधा पुन: बहाल होगी़ जिससे दोनों देशों के सीमाई बाजार सिकटा (भारत) और भिस्वा (नेपाल) के दिन बहुरेंगे़ इस कस्टम स्टेशन से कुछ प्रतिबंधित वस्तुओं को छोड़कर सामान्य वस्तुओं के आयात निर्यात में काफी सहुलियतत होगी़ बता दें कि इंडो-नेपाल सीमा के उत्तर प्रदेश और रक्सौलके बीच सिकटा में लैंड कस्टम स्टेशन सामरिक दृष्टिकोण से काफी महत्व पूर्ण माना जा रहा है़ लोगों की माने तो एक समय में सिकटा से करोड़ों का कारोबार भारत और नेपाल के बीच होता था़ बाद में कस्टम कार्यालय बंद हो जाने से ठप पड़ गया था और खुले आम तस्करी होने लगी़
प्रतिबंधित वस्तुओं का नहीं होगा कारोबार : सीमाई रास्ते सामान्य वस्तुओं का विनिमय करने में काफी सहुलियत होगी़ लेकिन कुछ प्रतिवंछित दैनिक जीवन की वस्तुएं यथा सरसों तेल, बासमती, चावल, दाल, पशु सीडवेल आयल, उर्वरक आदि का आयात-निर्यात नहीं हो सकेगा़ लेकिन चावल, आलू, प्याज, कपड़ा जैसे दैनिक उपयोग की वस्तुओं का आयात नियात, सामान्य तरीके से होगा़ यूपी और रक्सौल के बीच पहला होगा़
उद्घाटन होगा कल, तैयारी पूरी
तस्करों पर कसेगी नकेल
कस्टम कार्यालय अधिकारियों के तैनाती से तस्करी के कारोबार पर पूर्णत: विराम लगने की संभावना है़ अभी से ही तस्कर सिंडीकेटों में हड़कंप मच गया है़ हालांकि उच्चस्तरीय सूत्रों की मानो सिकटा में मिनी आइसीपी खुलने की कवायद जारी है़ जिसके लिए भूमि अधिग्रहण का पेच फंसा हुआ है़
हर हाल में तस्करी पर अंकुश लगेगा़ वहीं विधिवत कारोबार के लिए व्यवसायी स्वतंत्र है़ं आयात निर्यात को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास किये जायेंगे़ इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है़
राजीव कुमार, कस्टम अधीक्षक
कस्टम अधीक्षक के साथ पदस्थापित हुए आठ अधिकारी : कस्टम अधीक्षक राजीव कुमार के अलावे एक निरीक्षक और 6 हवलदारों की पदास्थापना की गयी है़ जिनके नेतृत्व में अभी से ही सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है़ बावजूद इसके अभी तक कोई उपलब्धि हासिल नहीं हो सकी है. आने वाले समय इनके लिए काफी चुनौती पूर्ण होगा़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें