बैरिया : प्रखंड क्षेत्र के फुलियाखांड पंचायत में पुन: मतदान मंगलवार को प्रशासनिक व्यवस्था के साथ संपन्न हुआ़ मतदान प्रक्रिया सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक चलता रहा़
Advertisement
60 फीसदी हुआ मतदान चुनाव. 87 प्रत्याशी हैं मैदान में
बैरिया : प्रखंड क्षेत्र के फुलियाखांड पंचायत में पुन: मतदान मंगलवार को प्रशासनिक व्यवस्था के साथ संपन्न हुआ़ मतदान प्रक्रिया सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक चलता रहा़ खबर लिखे जाने तक 60 फीसदी मतदान हुआ था़ इधर प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी अजीत कुमार रौशन लगातार मतदान केंद्रों का जायजा लेते […]
खबर लिखे जाने तक 60 फीसदी मतदान हुआ था़ इधर प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी अजीत कुमार रौशन लगातार मतदान केंद्रों का जायजा लेते रहे़ उन्होंने बताया कि मतदान प्रशासनिक चौकसी में शांतिपूर्ण संपन्न हुई है़
वहीं एसडीएम सुनिल कुमार व एएसपी अभियान राजेश कुमार बूथों का जायजा लेने पहुंचे़
11 बूथों पर हुआ मतदान:
फुलियाखांड पंचायत चुनाव में 5210 मतदाताओं का मतदान केंद्र 11 बनाये गये थे़ जिसका क्रमांक 232 से 243 तक था़ इन सभी मतदान केंद्रों पर मतदान कर्मी व पुलिस जवानों की तैनात की भी की थी़
87 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज : बैरिया प्रखंड के फुलियाखांड पंचायत के मतपत्र में पानी के वजह से मतगणना कार्य रद्द कर दिया गया था़ जिसके कारण पुन: मंगलवार को मतदान हुई़ उक्त पंचायत में 87 प्रत्याशियों के जीत हार का फैसला बुधवार को प्रखंड मुख्यालय में मतगणना के बाद होगा़ मतगणना के लिए कुल छह टेबुल लगाये जायेंगे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement