विद्युत कर्मचारी यूनियन की बैठक में उठाया गया शोषण का मुद्दा
Advertisement
अधिकारियों की प्रताड़ना नहीं की जायेगी बरदाश्त
विद्युत कर्मचारी यूनियन की बैठक में उठाया गया शोषण का मुद्दा बेतिया : राज्य परिषद् क्षेत्रीय कामगार यूनियन के प्रमंडलीय अध्यक्ष सुधीर चन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि बिजली विभाग के पदाधिकारियों द्वारा अधीनस्थ कर्मचारियों को अनावश्यक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है़ इसे यूनियन बर्दाश्त नहीं करेगा़ अधिकारियों को हर हाल में अपने रवैये […]
बेतिया : राज्य परिषद् क्षेत्रीय कामगार यूनियन के प्रमंडलीय अध्यक्ष सुधीर चन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि बिजली विभाग के पदाधिकारियों द्वारा अधीनस्थ कर्मचारियों को अनावश्यक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है़ इसे यूनियन बर्दाश्त नहीं करेगा़
अधिकारियों को हर हाल में अपने रवैये में बदलाव लाना होगा़ नहीं तो बाध्य होकर यूनियन इसके लिए आंदोलन करेगा़ शनिवार को पावर हाउस परिसर में यूनियन के बैठक के दौरान अध्यक्ष सुधीर चन्द्र श्रीवास्तव ने कही़ उन्होंने कहा कि यूनियन कर्मियों के साथ है. उनके हक के लिए कोई भी लड़ाई लड़ेगा़ बैठक में कर्मचारियां व मानव बल की समस्याओं के निदान के लिए प्रयास करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया़
संकल्प भी लिया गया कि जब तक समस्याओं का समाधान नहीं होता है, तब तक संघर्ष किया जायेगा़ बैठक का संचालन शैलेश कुमार दूबे ने की़ बैठक में यूनियन के उपाध्यक्ष शिवचन्द्र प्रसाद, विनोद कुमार, मुहम्मद इकबाल, विनोद साह, जोखू महतो, अवधेश प्रसाद, महावीर राम, सुरेश यादव आदि मौजूद रहे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement