कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष ने सीएम समेत पीएचईडी मंत्री व डीएम को पत्र भेज की शिकायत
Advertisement
मुख्यमंत्री तक पहुंचा शहर की पाइप लाइन में गड़बड़ी का मामला
कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष ने सीएम समेत पीएचईडी मंत्री व डीएम को पत्र भेज की शिकायत शहर में एक मीटर की जगह 18 इंच की गहराई में पाइप बिछाने का मामला बेतिया : शहर के सभी वार्डों में घर-घर तक शुद्ध पेयजल पहुंचाने के लिए बिछ रहे पाइपलाइन में गड़बड़ी का मामला अब मुख्यमंत्री तक […]
शहर में एक मीटर की जगह 18 इंच की गहराई में पाइप बिछाने का मामला
बेतिया : शहर के सभी वार्डों में घर-घर तक शुद्ध पेयजल पहुंचाने के लिए बिछ रहे पाइपलाइन में गड़बड़ी का मामला अब मुख्यमंत्री तक पहुंच गया है़ कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष नरेंद्र शर्मा ने पत्र लिख सीएम से इसकी शिकायत की है़ उन्होंने पीएचईडी मंत्री, डीएम व अभियंता को भी शिकायती पत्र की प्रति भेज इस धांधली के जांच की मांग की है़ जिलाध्यक्ष श्री शर्मा ने अपने शिकायती पत्र में लिखा है कि प्राक्कलन में एक मीटर गहराई में पाइप बिछाने का मानक तय किया गया है़
जबकि विभागीय अभियंताओं से मिलीभगत कर ठेकेदार महज 18 इंच की गहराई में ही पाइप बिछा रहे है़ं जलापूर्ति की इस योजना में इंजीनियरों की भूमिका संदिग्ध है़ बता दें कि पाइपलाइन में गड़बड़ी के इस मामले को ‘प्रभात खबर’ ने प्रमुखता से उठाते हुए 14 मई के अंक में ’18 इंच की गहराई में ही बिछ रहे पाइप’ शीर्षक से खबर प्रकाशित की़ इसमें फोटो सहित पूरे मामले को प्रकाशित किया गया़
प्रखंडों में भी धांधली
सीएम को भेजे पत्र में जिलाध्यक्ष ने प्रखंडों में भी हो रहे जलापूर्ति कार्य में धांधली का आरोप लगाया है़ इन्होंने लिखा है कि चनपटिया, मझौलिया, सिकटा आदि प्रखंडों में भी संवेदक मानकों की अनदेखी कर कार्य करा रहे है़ं उन्होंने पिपरासी प्रखंड में शौचालय के नाम पर बड़ा घोटाला करने का भी पत्र में जिक्र किया है और जांच की मांग की है़
कोई भी दे जाता है धमकी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement