आस्था. दो दिन तक मनाया जायेगा श्याम बाबा महोत्सव
Advertisement
श्याम के रंग में रंगा शहर, लगे जयकारे
आस्था. दो दिन तक मनाया जायेगा श्याम बाबा महोत्सव बेतिया : खाटू वाले बाबा तेरी जय-जय-जय, श्याम तू है मेरा सहारा तेरी जय-जय-जय….शहर की गलियांं रविवार की शाम श्याम बाबा के जयकारे से गूंज उठी. पूरा शहर श्याम रंग में रंगा दिखा. मौका था श्याम बाबा महोत्सव के पहले दिन में भव्य निशान शोभा यात्रा […]
बेतिया : खाटू वाले बाबा तेरी जय-जय-जय, श्याम तू है मेरा सहारा तेरी जय-जय-जय….शहर की गलियांं रविवार की शाम श्याम बाबा के जयकारे से गूंज उठी. पूरा शहर श्याम रंग में रंगा दिखा. मौका था श्याम बाबा महोत्सव के पहले दिन में भव्य निशान शोभा यात्रा की.
शोभा यात्रा शहर के जोड़ा शिवालय मंदिर से निकल कर तीन लालटेन चौक, जनता सिनेमा चौक, नेपाली पथ सोआ बाबू चौक होते हुए श्याम बाबा मंदिर तक पहुंचा. यात्रा के आगे-आगे हाथी, घोड़ा चल रहे थे. इसके पीछे कुछ श्रद्धालु सड़क की सफाई कर रहे थे. सबसे पीछे श्रद्धालुओं की कतार हाथ में निशान लेकर जयकारे लगाते हुए चल रहे थे. इस दौरान बैण्डबाजों पर श्याम बाबा की धुन से पूरा शहर भक्तिमय हो उठा. वहीं महिलाओं की मंगलगीत व ढ़ोल-नगाड़ों संग निकली श्याम बाबा की झांकी देखते ही बन रही थी.
शोभायात्रा में ये हुए शामिल: शोभा यात्रा में अध्यक्ष राजकुमार सोमानी, कोषाध्यक्ष विकास बंका, सचिव शंकर चौहान, अनिल बरनवाल, विशाल शिकारिया, आदित्य अग्रवाल, दिनेश शर्मा, सुभाष उदयपुरिया, विशाल चौधरी, अनुप टेकरीवाल, अनुप सिंहानिया समेत तमाम श्रद्धालु मौजूद रहे.
आज होगी महाआरती, बंटेगा प्रसाद : दो दिन तक चलने वाले इस श्याम महोत्सव में सोमवार को अक्षय तृतीया पर श्याम बाबा मंदिर में महाआरती होगा. अध्यक्ष राजकुमार सोमानी ने बताया कि भजन संकीर्तन भी किया जायेगा. सोमवार को आरती के बाद महाप्रसाद वितरित किया जायेगा.
हम तेरे हैं श्याम
श्याम बाबा महोत्सव के पहले दिन निकाली गयी भव्य शोभा यात्रा
शोभा यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं ने लगाये जयकारे, दिखा उत्साह
आज श्याम बाबा मंदिर महाआरती का होगा आयोजन, बंटेगा प्रसाद
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement