28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनायेंगे सत्याग्रह शताब्दी वर्ष, आयेंगे केंद्रीय मंत्री

बेतिया : सांसद डा संजय जायसवाल ने कहा कि चम्पारण सत्याग्रह के शताब्दी वर्ष में भारतीय जनता पार्टी भी पूरे साल भर कार्यक्रमो का आयोजन करेगी. इन कार्यक्रमों में केंद्रीय मंत्रियों को बुलाया जायेगा. उनसे चंपारण के विकास के लिए मांग भी की जायेगी. सांसद डा शनिवार को अपने आवास पर आयोजित प्रेस वार्ता में […]

बेतिया : सांसद डा संजय जायसवाल ने कहा कि चम्पारण सत्याग्रह के शताब्दी वर्ष में भारतीय जनता पार्टी भी पूरे साल भर कार्यक्रमो का आयोजन करेगी. इन कार्यक्रमों में केंद्रीय मंत्रियों को बुलाया जायेगा.

उनसे चंपारण के विकास के लिए मांग भी की जायेगी. सांसद डा शनिवार को अपने आवास पर आयोजित प्रेस वार्ता में बोल रहे थे. चनपटिया विधायक प्रकाश राय की मौजूदगी में जानकारी देते हुए सांसद ने कहा कि चम्पारण सत्याग्रह के दौरान 24 अप्रैल को हीं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी चम्पारण के बेतिया में आये थे. अब से एक सौ साल पूर्व जिस तिथि को गांधी जी जहां जहां भी अपने सत्याग्रह के दौरान गये वहां उस तिथि को भाजपा कार्यक्रमका आयोजन करेगी.
उन्होने बताया कि 24 अप्रैल को बेतिया स्टेशन, हजारीमल धर्मशाला के साथ ही साथ बैरिया के लौकरिया में कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. बेतिया के कार्यक्रम में केन्द्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह भी भाग लेेंगे. इसी दौरान लौकरिया में एक ग्राम सभा का आयोजन भी किया जायेगा. उन्होंने बताया कि पुरे साल भर आयोजित होनेवाले कार्यक्रमो में कोई न कोई केन्द्रीय मंत्री भाग लेंगे. डा़ जायसवाल ने कहा कि भाजपा का यह मानना है कि गांधी जी ने खादी के उपयोग पर बल दिया था .
यहां भी हैण्डलूम पार्क का निर्माण किया जाय. उन्होंने बताया कि लौकरिया के ग्राम सभा में पंचायत वासियों के प्रमुख पांच मांगो को पुरा करने का काम किया जायेगा. उन्होंने बताया कि प़ चम्पारण देश में एक मॉडल बने इसके लिए भी कृषि क्षेत्र में कई योजनाओ का क्रियान्वयन कराया जायेगा. जिसमें मत्स्य के विकास के लिए केन्द्रीय कृषि मंत्री गोद ले रहे है.
ये रहे मौजूद
भाजपा नेता आंनद सिंह, रवि सिंह, नंदलाल प्रसाद, किरण देवी, अनिल राम, आशीष गुप्ता, गुडु झा, सुरेश महतो, गोल्डी जायसवाल, विजय रंजन ठाकुर, कोतैबा कैसर नीरज तिवारी, आदि भी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें