शरारती तत्वों पर कसें शिकंजा
Advertisement
बैठक . आइजी ने की कांडों की समीक्षा, दिये सख्त निर्देश
शरारती तत्वों पर कसें शिकंजा रंगदारी व अपहरण की घटनाओं पर लगायें लगाम, अनुसंधान में लायें तेजी बेतिया : तिरहुत रेंज के आइजी पारसनाथ ने कहा कि समाज में सांप्रदायिक सौहार्द कायम रखने को लेकर प्राथमिकता दें. अगर सौहार्द को बिगाड़ने वाले शराराती तत्वों पर शिकंजा जरूर कसे. ताकि विधि-व्यवस्था में किसी तरह की चुक […]
रंगदारी व अपहरण की घटनाओं पर लगायें लगाम, अनुसंधान में लायें तेजी
बेतिया : तिरहुत रेंज के आइजी पारसनाथ ने कहा कि समाज में सांप्रदायिक सौहार्द कायम रखने को लेकर प्राथमिकता दें. अगर सौहार्द को बिगाड़ने वाले शराराती तत्वों पर शिकंजा जरूर कसे. ताकि विधि-व्यवस्था में किसी तरह की चुक नहीं हो व ऐसे तत्वों पर कड़ी-से-कड़ी कार्रवाई हो. मंगलवार को एसपी कार्यालय में पुलिस पदाधिकारियों के साथ कांड़ों की समीक्षा के दौरान आइजी पारसनाथ ने कही.
उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि तनाव पैदा करने वाले समाज के सबसे बडे़ दुश्मन होते हैं. ऐसे लोगों से सख्ती से पेश आने की जरूरत है. इसमें किसी तरह की चुक होती है,तो संबंधित पुलिस पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. आइजी ने रंगदारी व किडनैपिंग के लंबित मामले में तेजी लाने का निर्देश दिया. उन्होंने इस दौरान विभिन्न कांड़ों के की समीक्षा की व अनुसंधान की गति तेज करने की बात कही. मौके पर चम्पार रेंज के डीआइजी गोपाल प्रसाद, एसपी विनय कुमार, एएसपी अभियान राजेश कुमार, एसडीपीओ संजय कुमार झा, थानाध्यक्ष संतोष कुमार, बिमलेन्दू कुमार, सुभाष कुमार आदि मौजूद रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement