Advertisement
अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करने में आनाकानी
लापरवाही. पुलिस होती सक्रिय, तो नहीं जाती पति की जान मंगलवार की सुबह अगवा किसान रामचंद्र यादव की शव बरामद होने की सूचना मिलने के साथ ही प्राथमिकी के दो नामजद अभियुक्त अपने घर से फरार हो गये. प्राथमिकी के एक आरोपित छोटा यादव को पुलिस ने 18 जनवरी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में […]
लापरवाही. पुलिस होती सक्रिय, तो नहीं जाती पति की जान
मंगलवार की सुबह अगवा किसान रामचंद्र यादव की शव बरामद होने की सूचना मिलने के साथ ही प्राथमिकी के दो नामजद अभियुक्त अपने घर से फरार हो गये. प्राथमिकी के एक आरोपित छोटा यादव को पुलिस ने 18 जनवरी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया था.
बगहा/बथवरिया : बथवरिया थाने के गर्भशाही गांव के दक्षिण तालाब में तैरता हुआ शव गांव के बच्चों ने देखा. शव के मिलने की सूचना पर गांव में सनसनी फैल गयी. पूरे गांव के लोग तालाब की ओर दौड़े. शव एक किनारे पर आ कर अटका था.
लोगों ने जब शव को बांस आदि से खोद कर उल्टा तो पता चला कि गत 17 फरवरी से रहस्यमय ढंग से गायब किसान रामचंद्र यादव का शव है. रामचंद्र यादव के परिजन भी आये. सूचना मिलते ही बथवरिया के थानाध्यक्ष शुभनारायण यादव पुलिस बल के साथ तालाब के समीप पहुंचे और शव को निकाला गया.
हालांकि शव से इतनी दुर्गंध आ रही थी, कि कोई समीप में खड़ा नहीं हो सका. थानाध्यक्ष ने बताया कि शव पूरी तरह से सड़ चुका है. इस लिए हत्या कैसे हुई है, इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हीं होगा.
उल्लेखनीय है कि विगत 17 फरवरी को रामचंद्र यादव को उनके घर से चार लोग बाइक से बुला कर ले गये थे. नवलपुर जाने के लिए वे घर से निकले , लेकिन देर शाम तक घर वापस नहीं लौटे. जिन लोगों के साथ वे गये थे परिजनों ने पूछा तो वे लोग कुछ भी बताने से इनकार कर दिये थे.
प्राथमिकी के तीन आरोपित फरार लेकिन गर्भशाही गांव के हीं आरोपित भगत यादव और बथवरिया गांव के दरोगा यादव फरार है. मृतक के परिजनों का आरोप है कि एक अज्ञात व्यक्ति भी शामिल है.
पुलिस ने आरोपित छोटा यादव को गिरफ्तार किया. लेकिन उससे अज्ञात आरोपित के बारे में पूछताछ नहीं की. अपहरण, हत्या के कई मामलों में संलिप्त अवधेश यादव ने समाज की मुख्य धारा में शामिल होने के उद्देश्य से आत्म समर्पण किया था. करीब पांच वर्ष तक जेल में रहने के बाद अवधेश यादव जमानत पर मुक्त हुआ.
मृतक की मां कौशल्या देवी और उसकी विधवा का रो रोकर बुरा हाल है. मृतक की विधवा ने कहा कि मेरे पति का अपहरण साजिश के तहत हुआ था. हम लोगों ने पुलिस के समक्ष उसी वक्त आशंका व्यक्त की थी, कि उनकी हत्या हो सकती है. चार लोग मेरे पति को साजिश के तहत घर से बुला कर ले गये थे. उसमें से तीन लोगों का नाम भी पुलिस को बताया गया, लेकिन पुलिस अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की. मेरे पति की हत्या कर आरोपित अपने घर में आराम से बैैैठे थे. पुलिस उन पर कोई कार्रवाई नहीं की.
18 फरवरी को मिली थी बाइक : 17 फरवरी को गांव के छोटे यादव , भगत यादव एवं बथवरिया के दरोगा यादव के साथ बाइक से नवलपुर जाने के लिए निकले रामचंद्र यादव की बाइक 18 फरवरी को बरामद हुई थी.
बाइक बथवरिया – नवलपुर रोड में शाह टोला गांव के समीप एक बगीचा से लावारिस हालत में पुलिस ने बरामद किया था. बाइक की बरामदगी होने के बाद पुलिस गंभीर हुई थी और इस मामले में मृतक के भतीजा नवल यादव के आवेदन पर कांड दर्ज किया गया था और एक आरोपित छोटा यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement