28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क दुर्घटना में दामाद की मौत, ससुर घायल

बेतिया : बेतिया-मैनाटांड़ मुख्य मार्ग के जबदौल के पास ट्रैक्टर की ठोकर से बाइक सवार दामाद की मौत हो गयी. वहीं ससुर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. नगर पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. शनिचरी थाना क्षेत्र के कटहरी टोला निवासी केदार महतो अपने दामाद […]

बेतिया : बेतिया-मैनाटांड़ मुख्य मार्ग के जबदौल के पास ट्रैक्टर की ठोकर से बाइक सवार दामाद की मौत हो गयी. वहीं ससुर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. नगर पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया.
शनिचरी थाना क्षेत्र के कटहरी टोला निवासी केदार महतो अपने दामाद योगापट्टी थाना के फत्तेपुर निवासी मनोज कुमार के साथ बाइक से अपने लड़की के लिए लड़का देखने के लिए पांडेय टोला गुरुवार को जा रहे थे. इसी दौरान जबदौल के समीप ट्रैक्टर ने ठोकर मार दी. जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये.
स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को इलाज के लिए एमजेके अस्पताल मे लाये. जहां डॉक्टरों ने मनोज कुमार को मृत घोषित कर दिया. वहीं ट्रैक्टर चालक गाड़ी छोड़ कर फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने गाड़ी को जब्त कर गांव के चौकीदार के हवाले कर दिया है.
घर से निकले थे खुशी-खुशी : ससुर व दामाद खुशी-खुशी घर से निकल कर शादी के लिए लड़कों की तलाश के लिए जा रहे थे. परंतु होनी को कुछ ओर मंजूर था.
खुशी के बदले होनी ने परिवार में दुख का पहाड़ गिरा दिया. घर वालों का कहना है कि केदार अपने छोटी बेटी के लिए लड़का देखने दामाद को बुलाकर जा रहे थे. उनके साथ और लोग भी जाने वाले थे. परंतु वे लोग किसी कारण वश नहीं जा सके.
मासूम के सर से उठा बाप का साया : सड़क दुर्घटना में दामाद मनोज के मौत के बाद नन्हें-मुन्ने दो बच्चे के सर से बाप का साया हट गया.
दोनों बच्चे बाप की मौत के बाद रो-रो कर पापा-पापा कह रहे थे. मनोज को एक चार साल की लड़की व पांच साल का लड़का है. जो अपने पापा के प्यार के लिए अब तरसेंगे. मनोज के साला संतोष को घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल पहुंचा तो देखा की उसके जीजी की मौत हो गयी है. उसे रोते-रोते बेहोश होने लगा. तब अस्पताल मे तैनात डॉक्टरों ने भी संतोष का इलाज करने लगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें