27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लाखों का एंटी हीमाेग्लोबिन दवा का घोटाला

सीएस की जांच के बाद खुली मामले की पोल दवा घोटाले में फंसे पूर्व पीएचसी प्रभारी नौतन : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नौतन के पूर्व चिकित्सा प्रभारी डा. शंकर रजक द्वारा एंटी हीमोग्लोबिन दवा का घोटाला करने का पर्दाफाश सिविल सर्जन डा. एनके मिश्रा के जांचोपरांत खुलासा किया गया है. मंगलवार को सीएस श्री मिश्रा ने […]

सीएस की जांच के बाद खुली मामले की पोल

दवा घोटाले में फंसे पूर्व पीएचसी प्रभारी
नौतन : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नौतन के पूर्व चिकित्सा प्रभारी डा. शंकर रजक द्वारा एंटी हीमोग्लोबिन दवा का घोटाला करने का पर्दाफाश सिविल सर्जन डा. एनके मिश्रा के जांचोपरांत खुलासा किया गया है. मंगलवार को सीएस श्री मिश्रा ने पीएचसी का औचक निरीक्षण किया.
जांच के दौरान पाया गया कि बेतिया कार्यालय से बीते वर्ष पूर्व 1 जुलाई 14 को 770 वायल एंटी हेमोग्लोबीन दवा नौतन पीएचसी को आवंटित कराया गया. प्रति वायल दवा का मूल्य 2700 रुपया बताया गया है. आवंटित दवा में मात्र 210 वायल दवा पीएचसी स्टॉक रजिस्ट्रर में दवा अंकित किया गया है. दवा मरीजों को बिना वितरण किये दवा घपला कर लिया गया है. 570 भायल दवा का आता-पाता कहीं नहीं चल रहा है.
जांच के क्रम में सीएस ने अनेको प्रकार का महत्वपूर्ण दवा कचरे में फेंका हुआ पाया. इससे भड़के सीएस ने पूर्व चिकित्सा प्रभारी डा. शंकर रजक को डांट फटकार लगाया.
सीएम ने कहा कि दवा घोटाले की जांच की जा रही है. पूर्व प्रभारी पर स्थानीय थाने मे प्राथमिकी दर्ज किया जायेगा. सीएस ने स्वास्थ्य प्रबंधक विपिन बिहार को कड़ा निर्देश दिया कि अस्पताल की साफ-सफाई, बेड पर चादर रखने मे कतोही नहीं करे. संसाधन की कोई कमी नहीं है. जांच के दौरान डा. एनडी सिंह, डा. आरएम मुन्ना, वर्तमान प्रभारी डा. आरबी यादव उपस्थित थे.
एक सप्ताह में बदलेगी अस्पताल की व्यवस्था
नौतन पीएचसी में मंगलवार को औचक निरीक्षण करने पहुंचे सिविल सर्जन डा. एनके मिश्रा ने मरीज इरशाद राजा, रंगीत कुमार, किशन कुमार, सुधीर कुमार, गणेश पासवान आदि ने शिकायत किया कि अस्पताल में दवा नहीं है.
मरीज दवा के अभाव मे वापस घर लौट जाते हैं. सीएस ने मरीजों को आश्वासन दिया कि एक सप्ताह के अंदर अस्पताल की व्यवस्था बदल कर नियमित दवा उपलब्ध कराया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें