बेतिया/ चनपटिया : चनपटिया-घोघा मुख्य सड़क शुक्ल टोला के समीप मंगलवार के अहले सुबह ट्रैक्टर-टेंपू की भिंड़त हो गयी. इसमें टेंपू में सवार दो सगे भाई गंभीर रूप से घायल हो गये. जबकि तीन अन्य सवार यात्रियों को भी हल्की चोटें आयीं. घटना के बाद ट्रैक्टर चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया. गंभीर रुप से घायल गोपालपुर थाना के सुंदरगांवा के सगे भाई प्रमोद साह व ढेबर साह बताये गये हैं. दोनों भाइयों को स्थानीय लोगों ने एमजेके अस्पताल में भर्ती कराया है.
इलाज के दौरान जहां प्रमोद साह का पैर चिकित्सकों ने काट दिया. जब हालत गंभीर होेने लगी,तो इलाज कर रहे चिकित्सकों ने पटना रेफर कर दिया. वहीं ढेबर का इलाज एमजेके अस्पताल में चल रहा है. घटना के बाबत बताया जाता है कि चनपटिया से दोनों भाई एक टेम्पू में सवार होकर अपने घर गोपालपुर जा रहे थे. इसी बीच शुक्ल टोला के समीप विपरीत दिशा से तेज गति से आ रहे ट्रैक्टर से भिंडत हो गयी. जिससे टेम्पू बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. जबकि दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गये. वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद चनपटिया पुलिस घटना स्थल पर पहुंची व क्षतिग्रस्त टेम्पू को थाने लायी.