बेतिया : जिला प्रशासन की ओर से गणतंत्र दिवस पर मुख्य समारोह महाराजा स्टेडियम में आयोजित की जायेगी. इस बार प्रभारी मंत्री मदन सहनी के द्वारा झंडोत्तोलन करने की पूरी संभावना है. क्योंकि जिला प्रशासन ने इस आयोजन के लिए उन्हें निमंत्रण पत्र भेजने की भी तैयारी कर ली गयी है. मुख्य अतिथि ठीक 9 बजे राष्ट्रीय ध्वज को फहरायेंगे और उसके बाद परेड का निरीक्षण करेंगे. इस अवसर पर सरकार के विभिन्न विभागों द्वारा विकास की झांकी भी प्रदर्शित की जायेगी.
Advertisement
नौ बजे होगा झंडोत्तोलन
बेतिया : जिला प्रशासन की ओर से गणतंत्र दिवस पर मुख्य समारोह महाराजा स्टेडियम में आयोजित की जायेगी. इस बार प्रभारी मंत्री मदन सहनी के द्वारा झंडोत्तोलन करने की पूरी संभावना है. क्योंकि जिला प्रशासन ने इस आयोजन के लिए उन्हें निमंत्रण पत्र भेजने की भी तैयारी कर ली गयी है. मुख्य अतिथि ठीक 9 […]
इसमें डीआरडीए, सर्वशिक्षा अभियान, कृषि, स्वास्थ्य, उत्पाद, जीविका, आईसीडीएस, पीएचईडी, वन, परिवहन विभागों की झांकी शामिल रहेगी.
गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी को लेकर मंगलवार को कलेक्ट्रेट विकास भवन में अधिकारियों के समीक्षा बैठक हुई. अधिकारियों को संबोधित करते हुए डीएम लोकेश कुमार सिंह ने कहा कि इस बार किसी प्रकार की कोई चूक व कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. अधिकारियों के बीच गणतंत्र दिवस के तैयारी कार्य की जिम्मेदारी भी सौपी गयी.
इस दिन फैंसी मैच प्रतियोगिता भी आयोजित की जायेगी. इस बैठक में बेतिया विधायक मदन मोहन तिवारी, पुलिस अधीक्षक विनय कुमार, उप विकास आयुक्त राजेश मीणा, अपर समाहर्ता , अपर समाहर्ता (विभागीय जांच), एनसीसी, स्काउट गाईड, आलोक भारती व सर्वोदय विद्यालय के प्रधानाध्यापक आदि उपस्थित थे.
एसएसबी की प्लाटून परेड में लेगी भाग
गणतंत्र दिवस परेड का पूर्वाभ्यास 15 जनवरी से 24 जनवरी तक सुबह 7 बजे से 10 बजे तक चलेगा. डीएम ने कहा कि जो पूर्वाभ्यास में भाग लेंगे वे ही गणतंत्र दिवस परेड में भाग ले सकेंगें. इस बार जिला गणतंत्र दिवस समारोह परेड में भाग लेने के लिए एसएसबी के प्लाटून को भी भाग लेने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है.
महादलित टोलों के बुजुर्ग करेंगे झंडोत्तोलन
26 जनवरी को भी हर वर्ष की तरह इस बार भी महादलित टोलों में झंडोत्तोलन का कार्यक्रम होगा.
लेकिन इस बार झंडोत्तोलन उस टोले के ही किसी बुर्जुग व्यक्ति के द्वारा कराया जायेगा. उक्त टोलो ंमें झंडोत्तोलन की व्यवस्था संबंधित बीडीओ द्वारा की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement