बेतिया : सर्व शिक्षा अभियान की जिला अनुश्रवण समिति की बैठक में विधायक व जिला पार्षदों ने एमडीएम योजना पर जमकर हल्ला मचाया. सोमवार को कुछ देर के लिए एमडीएम योजना में गड़बड़ी को लेकर सदन गरम रहा. रामनगर की विधायक भागीरथी देवी, वाल्मीकिनगर के विधायक धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ रिंकू सिंह व लौरिया विधायक विनय बिहारी ने कहा कि एमडीएम का भोजन बच्चे कैसे खाये. एमडीएम योजना में घटिया चावल सप्लाई की जा रही है. बच्चे खाना लेते ही छोड़ देते है.
Advertisement
घटिया चावल को कैसे खायें बच्चे
बेतिया : सर्व शिक्षा अभियान की जिला अनुश्रवण समिति की बैठक में विधायक व जिला पार्षदों ने एमडीएम योजना पर जमकर हल्ला मचाया. सोमवार को कुछ देर के लिए एमडीएम योजना में गड़बड़ी को लेकर सदन गरम रहा. रामनगर की विधायक भागीरथी देवी, वाल्मीकिनगर के विधायक धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ रिंकू सिंह व लौरिया विधायक […]
इस पर अध्यक्ष सह सांसद संजय जायसवाल ने कहा कि जिला शिक्षा पदाधिकारी व एमडीएम प्रभारी दोनों सदस्यों की बातों को गंभीरता से लेते हुए इसका समाधान निकाले. कलेक्ट्रेट के विकास भवन में सोमवार को सर्व शिक्षा अभियान के जिला अनुश्रवण समिति की बैठक हुई.
सांसद ने कहा कि विद्यालय में विद्यार्थियों की उपस्थिति एवं वृद्वि को सुनिष्चित करने के लिए एमडीएम योजना संचालित की जा रही है. इस योजना में अनियमितता किये जाने के चलते सरकार के उदेश्य की पूर्ति में बाधा उत्पन्न होगी.
जिला पदाधिकारी लोकेश कुमार सिंह ने भी अधिकारियों को हिदायत दिया कि इस योजना में व्याप्त गड़बड़ी को शीघ्र दूर करे. अन्यथा दोषी अधिकारियों के विरूद्व सख्त कार्रवाई की जायेगी.
सदस्यों ने बगहा व वाल्मीकि नगर प्रखंडों में कई स्कूलों व मदरसों में शिक्षकों की कमी, विद्यालय भवन की कमी की बात उठायी. डीएम ने जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (स्थापना) को सदस्यों द्वारा बताये गये स्कूलों की जांचकर प्रतिवेदन देने व शिक्षकों के रिक्त पदों को भरने के लिए निर्देश दिया.
बैठक की जानकारी जिला सूचना संपर्क पदाधिकारी सुशील कुमार शर्मा ने दी.
उठाया तालिमी मरकज के नियुक्ति में गड़बड़ी का मामला
सिटी विधायक मदन मोहन तिवारी ने कहा कि तालिमी मरकज के नियुक्ति में गड़बड़ी की बात उठायी. कहा कि तालिमी मरकज के तहत 25 लोगों का चयन हुआ. इसमें 15 लोगों को ट्रेनिंग दी गयी. जबकि 10 लोग आज भी वंचित है.
इसमें ज्यादातर लोग दोनवार व हथिया पंचायत के है.
इस पर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि इस मामले की जांच कर कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement