सिकटा : रेलवे जीएम एके मित्तल बुधवार को रेलवे लाइन व निर्माणाधीन स्टेशन का निरीक्षण किया. निरीक्षण के उपरांत कार्य की धीमी गति पर रोष जताते हुए संवेदक से जवाब तलब किया. ग्रामीणों ने आमान परिवर्तन कार्य की धीमी गति पर जीएम से शिकायत की. कहा कि शीघ्र ही इस रेल खंड पर ट्रेन चालू कराने का मांग किया.
जीएम ने संवेदक योगेंद्र राय को तलब कर कार्य मे गति लाने का निर्देश दिया. जीएम ने संवेदक से कहा कि काम अच्छा करे ताकि रेलवे की बदनामी नहीं हो. वही आवागमन चालू करने की बात पूछने पर जीएम मित्तल ने बताया कि कार्य की गति को देखते हुए हम अभी कुछ नहीं कह सकते, मुझे उम्मीद था कि कार्य लगभग पूरा हो चुका होगा.
लेकिन स्थिति कुछ और है. हम अपनी तरफ से पूरी कोशिश करेंगे कि ट्रेन का परिचालन शीघ्र शुरू हो. मौके पर डीआएम सुधांशु शर्मा, सीएओ बीपी गुप्ता, सांसद प्रतिनिधि कृतनारायण सिंह, बिटू राय, केशव आर्य, कमल प्रसाद गुप्ता, सुरेश प्रसाद स्वर्णकार, हासिम गद्दी, नसीम अहमद, सिकंदर अहमद, शंभु प्रसाद कानन, राजू सिंह समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे.