बेतिया : चीनी मिलों में किसानों के गन्ना तौल में घटतौली के खिलाफ जिला प्रशासन सख्त है. डीएम लोकेश कुमार सिंह ने चीनी मिलों की तौल के साथ क्रय केंद्रों के तौल की भी जांच के लिए पूरे जिले में पांच जांच दल गठित की है जो जिले में चल रहे पांच चीनी मिलों के […]
बेतिया : चीनी मिलों में किसानों के गन्ना तौल में घटतौली के खिलाफ जिला प्रशासन सख्त है. डीएम लोकेश कुमार सिंह ने चीनी मिलों की तौल के साथ क्रय केंद्रों के तौल की भी जांच के लिए पूरे जिले में पांच जांच दल गठित की है जो जिले में चल रहे पांच चीनी मिलों के तौल की जांच करेंगे.
18 बीडीओ को भी उनके क्षेत्र में चले पथ क्रय केंद्रों की जांच की जिम्मेदारी सौपी है. डीएम ने आदेश दिया है कि वे नियमित रुप से भ्रमण कर इसकी जांच करेंगे अगर गड़बड़ी की शिकायत मिलती है तो तुरंत दोषियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज भी कराये.
पांच चीनी मिलों पर पांच जांच दल
डीएम ने जिले में चल रहे पांच चीनी मिलों के गन्ना तौल की जांच के लिए पांच जांच दल भी बनाये है. त्रिसदस्यीय जांच दल की कमान जिले के तीनों एसडीएम को दी गयी है. बगहा मिल में तौल की जांच बगहा एसडीएम, डीपीओ शशिकांत पासवान व बीडीओ ,बगहा, हरिनगर चीनी मिल की जांच एसडीएम बगहा,
डीसीएलआर बगहा व बीडीओ ,रामनगर, नरकटियागंज चीनी मिल की जांच एसडीएम नरकटियागंज, वरीय उपसमाहर्ता राजमोहन झा व बीडीओ नरकटियागंज, लौरिया चीनी मिल की जांच एसडीएम नरकटियागंज, वरीय उपसमाहर्ता कुमार सत्येंद्र यादव व बीडीओ लौरिया व मझौलिया चीनी मिल की जांच एसडीएम सुनील कुमार, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी वारीस खान व बीडीओ मझौलिया करेंगे.