बेतिया : जिले के नवागत जिला न्यायाधीश शंभुनाथ तिवारी ने गुरुवार को अपना पदभार ग्रहण कर लिया. जिला जज श्री तिवारी बांका परिवार न्यायालय के प्रधान जज के पद से स्थानांतरित होकर यहां आये थे. गुरुवार की दोपहर नवागत जिला जज न्यायालय परिसर पहुंचे और सीधे अपने कक्ष में जाकर पदभार ग्रहण किया. पदभार ग्रहण करने के बाद जिला जज ने व्यवहार न्यायालय के सभी न्यायिक पदाधिकारियों से मुलाकात की.
विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष मदन मोहन मिश्र एवं सचिव किशोरीलाल सिकारिया भी जिला जज से जाकर भेंट किये. इसके बाद जिला जज श्री तिवारी ने जमानत मामले की सुनवाई की व आदेश पारित किये. बता दें कि बीते सितंबर माह में जिला जज शैलेंद्र कुमार पांडेय यहां से सेवानिवृत्त हो गये थे. तब से जिला जज का पद खाली था.