नरकटियागंज : शिकारपुर पुलिस ने वाहन लूटने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है़ पुलिस ने गिरोह के सरगना अजीत प्रसाद को उसके एक साथी के साथ गिरफ्तार किया है़ अजीत प्रसाद मझौलिया थाना क्षेत्र के छोटा बनकट गांव का निवासी है
जब कि उसका साथी अनवर अंसारी चनपटिया थाना क्षेत्र के महना गांव का निवासी है़ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमन कुमार ने मंगलवार को बताया कि यह गिरोह मुख्य रूप से उतर प्रदेश एवं बिहार के पूर्वी एवं पश्चिमी चंपारण में सक्रिय था़ एसडीपीओ ने बताया कि गिरोह के सदस्य तीन चार की संख्या में निकलते थे तथा वाहन लूटने से पूर्व उसे भाड़े पर लेते थे़
फिर रास्ते में हथियार दिखा कर वाहन लूट लेते थे़ दोनों ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में स्वीकार किया है कि वे लूटे गये वाहन को सीवान के सामू बाजार में राकेश नाम के व्यक्ति के पास पहुंचा दिया जाता है, जो उसे बेचता था़ इस कार्य में सीवान के अनिल सिंह,मुन्ना सिंह,मझौलिया के व्रजराम,नौतन के राजेश राम सहित दर्जनों अपराधी शामिल हैं.