बेतिया : प्रधान डाकघर कोर बैंकिंग होने के बाद सभी डाकघरों को कोर बैकिंग सुविधा से जोड़ने का कार्य शुरू कर दिया गया है. सभी डाकघर कोर बैकिंग सुविधा लैस हो जाने पर ग्राहकों को लेन-देन सहित अन्य बैंकिंग कार्य करने में परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. साथ ही डाकघर के सभी ग्राहकों को विभाग द्वारा एटीएम की सुविधा भी मुहैया कराया जायेगा.
इसके लिए विभाग द्वारा प्रधान डाकघर मे एटीएम कार्ड उपलब्ध कराया दिया गया है. जैसे ही प्रधान डाकघर परिसर में लगे एटीएम चालू हो जायेगी. तो ग्राहकों के बीच एटीएम कार्ड का वितरण किया जायेगा. वहीं नगर के लाल बाजार व नरकटियागंज के डाकघरों को कोर बैंकिंग से जोड़ दिया जायेगा. डाकघर अधीक्षक मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि 14 दिसंबर को लाल बाजार डाकघर शाखा को कोर बैंकिंग से लैस किया जायेगा.
साथ ही 28 दिसंबर को नरकटियागंज डाकघर शाखा कोर बैंकिंग से लैस होगा. उन्होंने कहा कि दोनों शाखा में कोर बैंकिंग सुविधा को लेकर कार्य शुरू कर दिया गया है. अब ग्राहकों को अन्य बैंकों की तरह डाकघर में भी सुविधा दिया जायेगा. जिससे ग्राहक को पैसे के निकासी व जमा करने के लिए लाइन में खड़ा नहीं होना पड़ेगा.