बेतिया : पुलिस पर हमले के आरोपित को नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर ली. गिरफ्तार आरोपित बसवरिया के झुलन महतो का पुत्र विजय महतो बताया गया है. प्रभारी थानाध्यक्ष एजाज अहमद ने बताया कि विजय दो साल से फरार चल रहा था. उसकी गिरफ्तारी गुप्त सूचना के आधार पर की गयी है.
उन्होंने बताया कि विजय पर वर्ष 2013 में पुलिस जीप पर हमला किया था. हमला करने के बाद वह फरार हो गया था. उसके खिलाफ नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी.