28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पारदर्शिता के लिए सूचना सेवा हो सशक्त

बेतिया : जिले में वर्ष 2014 से शुरू सूचना सेवा को और सशक्त बनाने के लिए सोमवार को डिजिटल इम्पावरमेंट फाउंडेशन व यूरोपियन यूनियन के संयुक्त तत्वावधान में आलोक संस्था की ओर से होटल रिद्धि एंड सिद्धि में कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन स्थानीय विधायक मदन मोहन तिवारी ने किया. उन्होंने कहा […]

बेतिया : जिले में वर्ष 2014 से शुरू सूचना सेवा को और सशक्त बनाने के लिए सोमवार को डिजिटल इम्पावरमेंट फाउंडेशन व यूरोपियन यूनियन के संयुक्त तत्वावधान में आलोक संस्था की ओर से होटल रिद्धि एंड सिद्धि में कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन स्थानीय विधायक मदन मोहन तिवारी ने किया. उन्होंने कहा कि मौजूदा दौर में योजनाओं की सही जानकारी व पारदर्शिता के लिए सूचना का अधिकार एक सशक्त माध्यम है.

उन्होंने कहा कि सूचना की अनुपलब्धता को दूर करने तथा योजनाओं की जटिलता को समाप्त करने के लिए सामूहिक प्रयास जरूरी है. डिजिटल इम्पावरमेंट फाउडेंशन के डिप्टी डायरेक्टर डाॅ सयैद सुल्तान काजी ने सूचना की उपलब्धता को नागरिकों का अधिकार व शक्ति बताया.

उन्होंने कहा कि डिजिटल युग में लोगों तक सूचना शीघ्र पहुंचे तथा आम जनों को उसका लाभ मिले. इसके लिए कार्य किये जा रहे है. देश के पांच राज्यों के एक-एक जिलों में वर्तमान में सूचना सेवा संचालित हो रही है. बिहार मे इसका लाभ पश्चिम चंपारण जिले को प्राप्त है.

कार्यशाला के दौरान प्रतिभागियों ने सूचना की ताकत और उसके नफा-नुकसान पर प्रकाश डाला. नकारात्मक सूचना से बचने तथा सूचना के अधिकार को दलालों से मुक्त कर इसे सशक्त बनाने के लिए सामूहिक प्रयास पर बल दिया गया. कार्यक्रम का संचालन आलोक संस्था के समन्वयक रामेश्वर प्रसाद ने की.

मौके पर रवि प्रकाश मिश्र, डाॅ डीएन त्रिपाठी, विकास पांडेय, भरज जी राम, डा. विरेंद्र कुमार, मृगेंद्र प्रताप, नगीना प्रसाद सिन्हा, विजय कुमार सिंह, जगमोहन कुमार सहित कई प्रशासनिक, सामाजिक व्यक्ति शामिल रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें