बेतिया : राज्य प्रवासी मजदूर दुर्घटना अनुदान योजना में सोमवार को आठ लाख रुपया आठ मजदूरों आश्रितों के बीच बांटी जायेगी. डीएम लोकेश कुमार सिंह इस योजना की राशि सीधे दुर्घटना ग्रस्त मजदूरों के आश्रितों को देंगे. प्रत्येक मजदूर के आश्रित को इस योजना के तहत एक- एक लाख रुपया दी जा रही है.
इसमें बगहा चौतरवा के धरमकता निवासी मु. सुकान्ती देवी, पतिलार निवासी मु. कृतपासी, बीबी, मझौवा चौतरवा निवासी पुनम देवी, जमादार टोला चौतरवा निवासी मु. बीना देवी, विसम्भरपुर भौरोगंज निवासी मु. प्रतीमा कुवंर, गौनाहा के मु. सबनी देवी, टिकुलिहार, बगहा के मु. सहनाज खातून व पखनाहा बाजार बैरिया निवासी अन्ना देवी का नाम शामिल है. जानकारी जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग के प्रभारी ने दी.