बेतिया/ सिकटा : बलथर थाना के परसौनी गांव के समीप सड़क जाम हटाने गये सीओ व पुलिस बलों पर सोमवार को लोगों ने हमला कर दिया. इसमें सिकटा अंचल के कर्मी हरेंद्र राम घायल हो गये. घायल कर्मी को इलाज के लिए सिकटा पीएचसी में भरती कराया गया है. वही प्रशासनिक पदाधिकारी व पुलिस बल […]
बेतिया/ सिकटा : बलथर थाना के परसौनी गांव के समीप सड़क जाम हटाने गये सीओ व पुलिस बलों पर सोमवार को लोगों ने हमला कर दिया. इसमें सिकटा अंचल के कर्मी हरेंद्र राम घायल हो गये. घायल कर्मी को इलाज के लिए सिकटा पीएचसी में भरती कराया गया है. वही प्रशासनिक पदाधिकारी व पुलिस बल कर्मी के घायल होने के बाद वहां से पीछे हट गये.
बताया जाता है कि परसौनी गांव के मोहम्मद साहिल पर संजय साह की दुकान में घुस कर तोड़-फोड़ कर 12 हजार रुपया लुटने व एक लाख रंगदारी की मांग की गयी. इस पर संजय साह के पक्ष के लोगों ने मैनाटांड़- बेतिया मुख्य पथ को परसौनी के समीप जाम कर दिया. जाम की सूचना
जब सीओ व पुलिस पदाधिकारी
पहुंचे तो उग्र लोगों ने उन पर ही हमला बोल दिया.
इस मामले में बलथर थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने सड़क जाम करने वाले व सरकारी कर्मी पर हमला करने वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. प्राथमिकी में धनंजय कुमार, राजू साह, बिहारी मुखिया, हवलदार मुखिया, सूर्य राम, राजन राम, साहेब राम, विजय साह, गणेश मुखिया, हरिनारायण महतो, बालिस्टर मुखिया, लंगटू यादव, साधु साह, जीता मुखिया, साधु मुखिया आदि को आरोपित बनाया गया है.
थानाध्यक्ष ने इन लोगों पर आरोप लगाया है कि अवैध रूप से सड़क
जाम कर सरकारी काम में बाधा डाले व मना करने गये प्रशासन एवं पुलिस पर हमला किया.