नरकटियागंज : गोरखपुर रेलखंड पर टेंढी कुइंयां रेलवे ढाला के पास शुक्रवार को एक व्यक्ति का शव मिला है़ अज्ञात शव एक पुरुष का है जिसकी उम्र लगभग 45 वर्ष बतायी जाती है़ शव का धड़ एवं शरीर अलग अलग है़ घटनास्थल पर खून के छींटे नहीं होने से यह कयास लगाया जा रहा है
कि उसकी हत्या कहीं और की गयी है तथा उसे दुर्घटना या आत्म हत्या का रूप देने के लिए रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया है़ शव के शरीर पर ब्लू रंग की पैंट तथा चेकदार सर्ट के साथ पैरों में जूता पाया गया है़ मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने सुबह लगभग 6 बजे शव को देखा और गेटमेन रहमतुल्लाह को सूचना दिया.
रेल पुलिस वहां पहुंची भी लेकिन उसने शव को लेने से इनकार कर दी. रेल पुलिस का कहना है कि मामला शिकारपुर थाना का है़ शव का आधा हिस्सा रेलवे ट्रैक के बीच में तथा आधा हिस्सा ट्रैक के बाहर था़ परिचालन को लेकर शव से छेड़ छाड़ भी हुई है़ मामला रेल पुलिस का है या शिकारपुर पुलिस का इसी विवाद में शाम तक शव वहीं पड़ा हुआ है़