बेतिया : नौतन थाना के तेलुआ गांव में रविवार की संध्या कतिपय लोगों ने अपने पड़ोसी के घर मे घुस कर मां-बेटी पर जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल अवस्था में दोनों को परिजनों ने इलाज के लिए जीएमसीएच में भरती कराया.
घायलों की पहचान टेलुहा गांव निवासी केदार चौधरी की पत्नी माया देवी तथा पुत्री मुरत कुमारी (16) के रूप में हुई है. घटना के बारे में बताया जाता है कि पूर्व के सड़क विवाद को लेकर बुनियादी विद्यालय में पंचों द्वारा पंचायती की जा रही थी. उसी क्रम में परिवार के सभी सदस्य पंचायती में थे. जब तक दोनों मां-बेटी को अकेला देख गांव के ही जोखन सहनी, विजय सहनी, आननदी सहनी, प्रमिला देवी, जग्गु सहनी, सोनालाल सहनी घर मे घुस कर लूटपाट करने लगे. विरोध करने पर मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. चिकित्सकों ने बताया कि दोनों की स्थिति नाजुक है.