नौतन/ बेतिया : नवरात्र के आठवें दिन मंगलवार को झखरा बसवरिया ब्रह्मस्थान से नवरात्र भक्तों ने माता भवानी की भव्य डोली यात्रा बाजे-गाजे के साथ निकाली गयी. पूजा कमेटी के अध्यक्ष उमेश कुमार, सचिव दीपू कुमार, कोषाध्यक्ष मुन्ना साह, सदस्य, अक्षय लाल, विनोद सहनी, नथुनी सहनी, राजू साह यात्रा में शामिल थे.
तेल्हुआ व झखरा के दर्जनों गांवों में माता की डोली भ्रमण करते हुए ब्रह्मस्थान पहुंचा. जहां कन्याओं को फलाहार प्रसाद के रूप मे भेंट की गयी. चारों तरफ भक्तिमय का माहौल कायम रहा.