मझौलिया : देश भक्त की यहीं पहचान ऊंगली पर मतदान का निशान आदि नारों के साथ प्रखंड के लाल सरैया गांव मे प्रभात फेरी लगायी गयी. इस प्रभात फेरी में पतंजलि योग समिति के केंद्रीय प्रभारी अजीत कुमार,
जिला प्रमुख अशोक सरकार, भारत स्वाभीमान के संयोजक कुमार शशि भूषण, पतंजलि कृषि राज्य प्रभारी सुशील कुमार जायसवाल योग योद्धा बच्चों के साथ मतदाता जागरूकता अभियान चला कर प्रभात फेरी निकाली गयी. प्रभात फेरी में एक नवंबर को पहले मतदान तब करे जलपान, घर की बहु-बेटिया करेंगे मिलकर मतदान, यह हमार जन्म सिद्ध अधिकार आदि स्लोगन के साथ पंचायत के सभी वार्डों में संकल्प दिलाया गया.