23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रवेश परीक्षा सात व आठ को

एडमिशन अलर्ट .डिग्री वन में नामांकन को देनी होगी जांच परीक्षा बेतिया : डिग्री वन में नामांकन के लिए इस बार छात्रों को टेस्ट परीक्षा से गुजरना होगा. विश्व विद्यालय के निर्देश के बाद एमजेके कॉलेज प्रशासन प्रवेश परीक्षा की तैयारियों में जुट गया है. प्राचार्य डा. राम प्रताप नीरज ने बताया कि जांच परीक्षा […]

एडमिशन अलर्ट .डिग्री वन में नामांकन को देनी होगी जांच परीक्षा
बेतिया : डिग्री वन में नामांकन के लिए इस बार छात्रों को टेस्ट परीक्षा से गुजरना होगा. विश्व विद्यालय के निर्देश के बाद एमजेके कॉलेज प्रशासन प्रवेश परीक्षा की तैयारियों में जुट गया है. प्राचार्य डा. राम प्रताप नीरज ने बताया कि जांच परीक्षा 7 व 8 जुलाई को दो-दो पालियों में ली जायेगी.
उसके पूर्व छात्र डिग्री वन मे ंनामांकन के लिए 25 से 30 जून तक आवेदन जमा करेगें. फार्म जमा करने के लिए चार ग्रुप बनाये गये है. ग्रुप वन में विज्ञान के पांच विषय भौतिकी, रसायन, जन्तु विज्ञान, वनस्पति विज्ञान व गणित को रखा गया है.
ग्रुप टू में इतिहास, संगीत, उर्दू दर्शनशास्त्र, संस्कृत तथा अंग्रेजी, ग्रुप थ्री में भूगोल, अर्थशास्त्र व हिंदी तथा ग्रुप फोर में राजनीति शास्त्र व मनोविज्ञान शामिल है. ग्रुप वन के आवेदक लिपिक ओम प्रकाश यादव, ग्रुप टू के सुरेश प्रसाद मेहता, ग्रुप थ्री के सुरेश प्रसाद व ग्रुप फोर के आवेदक देवेंद्र कुमार के पास 10.30 से 3.30 बजे तक भरे हुए आवेदन जमा करेगें. नामांकन पत्र जमा करने के समय दो पासपोर्ट साईज फोटो अनिवार्य होगा. इनमें से एक आवेदन पत्र व दूसरा पावती रसीद पर चिपकाया जायेगा. पावती रसीद वाला फोटो ग्राफ बाद जांच परीक्षा के प्रवेश पत्र के रूप में उपयोग किया जायेगा.
बहुविकल्पीय होंगे 50 प्रश्न
जांच परीक्षा 100 अंको की होगी. जिसमें 50 ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जायेंगे. प्रश्न पत्र आनर्स पेपर के साथ-साथ व्यक्तित्व व सामान्य ज्ञान पर आधारित होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें