28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दर्जनभर से अधिक लोग घायल, भरती

बेतिया : जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अलग-अलग हुए मारपीट की घटना में आधा दर्जन महिला समेत दर्जन भर से अधिक लोग घायल हो गये. जानकारी के अनुसार नौतन थाना के नवराही तेलुहां में दुकान का उधार मांगने पर हुए मारपीट में अखिलेश यादव, श्रीनगर थाना के सिसवापूर्ति गांव में फसल नुकसान कराने को […]

बेतिया : जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अलग-अलग हुए मारपीट की घटना में आधा दर्जन महिला समेत दर्जन भर से अधिक लोग घायल हो गये. जानकारी के अनुसार नौतन थाना के नवराही तेलुहां में दुकान का उधार मांगने पर हुए मारपीट में अखिलेश यादव, श्रीनगर थाना के सिसवापूर्ति गांव में फसल नुकसान कराने को लेकर हुए
मारपीट में अली मियां, कबुलन खातून, गोपालपुर थाना के जमुनिया गांव में सड़क विवाद को लेकर हुए मारपीट में रामदेव महतो, गोपी चंद्र, मुफस्सिल थाना के औरहिया बरई टोला में पुराना विवाद को लेकर हुए विवाद में जरीना खातून, कुंदन भगत, निरंजन कुमार, मुखरानी देवी, सीमा कुमारी, चनपटिया थाना के जबदौल ओझा टोला में बच्चों के विवाद को लेकर हुए मारपीट में चंदा देवी, मझौलिया थाना के परसा गांव मे परिवारिक विवाद को लेकर हुए मारपीट में लालू हजरा, गौनाहा थाना हरपुर पीपरा गांव में पेड़ की कटाई को लेकर हुए मारपीट में शहीद राय, मराछी खातून घायल हो गये. सभी की चिकित्सा सदर अस्पताल एमजेके में चल रही है.
युवक झुलसा, भरती
बेतिया : मुफस्सिल थाना के शेखौना मठ (पटवारी टोला) में शनिवार की रात्रि एक युवक झुलस गया. परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल एमजेके में भरती कराया गया. युवक की पहचान विक्रम पासवान का पुत्र अजय पासवान के रूप में हुई है. बताया जाता है कि दुध गरम करने के लिए जैसे ही गैस जलाया की आग पकड़ लिया. बताया जाता है कि गैस लिक होने के कारण गैस चूल्हा सहित गैस टंकी में आग पकड़ लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें