21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मची अफरातफरी, घरों से निकल मैदान की ओर भागे

बगहा : दिन के 12:35 बजे भूकंप का पहला झटका महसूस हुआ था. करीब दो मिनट तक भगदड़ का दृश्य रहा. जो जहां था, वहां से भाग रहा था. कई लोग तो घरों से निकल कर मैदान की ओर भाग गये. चूंकि शहरी इलाके में घना बस्ती होने के कारण सड़क भी सुरक्षित नहीं था. […]

बगहा : दिन के 12:35 बजे भूकंप का पहला झटका महसूस हुआ था. करीब दो मिनट तक भगदड़ का दृश्य रहा. जो जहां था, वहां से भाग रहा था. कई लोग तो घरों से निकल कर मैदान की ओर भाग गये.
चूंकि शहरी इलाके में घना बस्ती होने के कारण सड़क भी सुरक्षित नहीं था. अनुमंडल मुख्यालय के समीप मैदान में मेला का नजारा था. अगल – बगल के ऑफिसर कॉलोनी एवं अन्य मुहल्लों से निकल कर लोग खुले मैदान में आ गये थे. भूकंप के पहले झटके के बाद लोग अपने घरों की ओर अभी बढे हीं थे. कुछेक लोग घरों की दीवार आदि का निरीक्षण कर रहे थे.
तभी 1:08 बजे भूकंप का दूसरा झटका आया. हालांकि इस झटके की अवधि करीब तीन सेकेंड के आसपास थी. सो, लोग घर से निकले और झटका खत्म. लेकिन इस भूकंप से पूरे इलाके में दिन भर दहशत का माहौल रहा. अधिकांश लोग अपने घरों के बाहर पूरे परिवार के साथ बैठे रह गये.
आरती होटल में आयी दरार
आरती होटल अवस्थित के कई दुकानों मुख्य में मंगलवार को भूकंप की वजह से दरार आ गयी. आरती होटल के मुख्य द्वार, किराना दुकान, सैलून के दुकान की दीवार में दरारे आ गयी है. भवन हिलने लगा. सभी दुकानदार भाग कर बाहर निकल गये.
कार्यालय छोड़ कर भागे अधिकारी और कर्मी
प्रखंड दो कार्यालय में बीडीओ संजय कुमार पांडेय समेत प्रखंड कर्मी अपने दैनिक कार्य में लगे थे. भूकंप के झटका आने से बीडीओ समेत सभी कर्मी कार्यालय छोड़ कर बाहर आ गये.
बगहा दो बाल विकास परियोजना कार्यालय में मंगलवार को आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिका व सेविका बैठक में शामिल होने के लिए पहुंची हुई थी. अभी बैठक शुरू नहीं हुई थी. तभी भूकंप का झटका महसूस होने लगा. पर्यवेक्षिका व सेविकाओं में भगदड़ मच गयी. सभी कार्यालय छोड़ कर बाहर निकल भागे.
उधर, बगहा एक प्रखंड कार्यालय में बीडीओ डा. आनंद कुमार विभूति जीपीएस रंजन कुमार सिंह, कल्याण पदाधिकारी सुबोध कुमार शर्मा समेत अन्य कर्मी के साथ ग्रामीण क्षेत्र से आये आम नागरिक भूकंप का झटका आने के साथ हीं कार्यालय छोड़ कर बाहर खुले मैदान में राहत की सांस लिये. बगहा व्यवहार न्यायालय , अनुमंडल कार्यालय, रजिस्ट्री ऑफिस आदि के पदाधिकारी व न्यायाधीश बाहर निकल गये.
भूकंप में दो घर गिरे
भितहा . प्रखंड के मछहा पंचायत के पिपरहिया और डिही पकड़ी पंचायत के मलाही टोला गांव में भूकंप के झटके के कारण दो घर गिर गये. पिपरहिया गांव के निजामुद्दीन मियां के मकान का दीवार गिर गया.
जिसमें दो लोग बाल-बाल बचे. मलाही टोला गांव में मदन मोहन चौधरी का फूस का घर गिर गया. जिला पार्षद अब्दुल गफ्फार ने बताया कि बीडीओ मो. मुस्ताक अहमद को इसकी सूचना दी गयी है. बीडीओ ने बताया कि भूकंप की जांच के लिए क्षेत्र में निकला हूं. भूकंप में गिरे घरों की जांच की जायेगी. उसे बाद उचित मुआवजा दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें