Advertisement
शहरी बच्चों का भी बनेगा स्वास्थ्य कार्ड
बेतिया : अब ग्रामीण व शहरी इलाके के बच्चों का स्वास्थ्य कार्ड बनेगा. 1 मई से अभियान चला कर कार्ड बनाने का काम शुरू किया जायेगा. यह कार्य राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत होना है. इस महत्वाकांक्षी योजना में कहीं चूक नहीं रह जाय, इसको लेकर जिला स्वास्थ्य समिति की ओर से तैयारी शुरू […]
बेतिया : अब ग्रामीण व शहरी इलाके के बच्चों का स्वास्थ्य कार्ड बनेगा. 1 मई से अभियान चला कर कार्ड बनाने का काम शुरू किया जायेगा. यह कार्य राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत होना है. इस महत्वाकांक्षी योजना में कहीं चूक नहीं रह जाय, इसको लेकर जिला स्वास्थ्य समिति की ओर से तैयारी शुरू कर दी गयी है.
तैयारी की हर गतिविधि की जानकारी खुद सिविल सजर्न डॉ. गोपाल कृष्ण ले रहे हैं. तैयारी के बावत डीपीएम सलीम जावेद ने बताया कि निर्धारित तिथि को आंगनबाड़ी केंद्र पर पढ़ने वाले बच्चे, सरकारी स्कूली छात्र-छात्रओं को स्वास्थ्य कार्ड उपलब्ध कराया जाना है. कार्ड वितरण काम का राज्य स्वास्थ्य समिति की ओर से आये चिकित्सकों की टीम करेगी. ताकि इसमें किसी तरह की कमी नहीं रह जाय.
छात्रों की जांच के बाद मुफ्त दी जायेगी दवा
इस योजना के तहत राज्य स्वास्थ्य समिति के चिकित्सकों द्वारा छात्रों का पहले जांच किया जायेगा. जांच के बाद उनके कार्ड पर स्वास्थ्य संबंधी सभी जानकारी अंकित की जायेगी. बच्चों के स्वास्थ्य में किसी तरह की गड़बड़ी होने पर उन्हें मुफ्त दवा भी दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement