30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बालू व पत्थर के अवैध खनन की जांच

दिल्ली कैंप के समीप ओवरलोडिंग के आरोप में चार ट्रक जब्त वाल्मीकिनगर : वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना वन प्रमंडल दो के जंगल में अवैध ढंग से पत्थर का खनन किये जाने की शिकायत मिली थी. इसकी जांच करने के लिए जिला स्तर से गठित टीम पहुंची. टीम में एसडीएम मो मंजूर आलम, जिला खनन पदाधिकारी प्रमोद […]

दिल्ली कैंप के समीप ओवरलोडिंग के आरोप में चार ट्रक जब्त
वाल्मीकिनगर : वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना वन प्रमंडल दो के जंगल में अवैध ढंग से पत्थर का खनन किये जाने की शिकायत मिली थी. इसकी जांच करने के लिए जिला स्तर से गठित टीम पहुंची.
टीम में एसडीएम मो मंजूर आलम, जिला खनन पदाधिकारी प्रमोद कुमार एवं जिला परिवहन पदाधिकारी राजकुमार शामिल थे. अवैध खनन के विरुद्ध वाल्मीकिनगर क्षेत्र के कई जगहों पर छापेमारी हुई . मौके पर बरामद गिट्टी , बोल्डर आदि जब्त किया गया.
जब्त गिट्टी थाने को सुपुर्द कर दिया गया. पूर्वी गंडक नहर जल विद्युत परियोजना के आउटर बांध पर अवैध ढंग से पत्थर का खनन कराने वाले कारोबारियों द्वारा तोड़ी गयी लगभग 1300 सीएफटी गिट्टी व बोल्डर जब्त किया गया. हवाई अड्डा से सटे एवं हवाई अड्डा ढाड़ी मार्ग पर ढाड़ी गांव के निकट चल रहे दो खदान पर टीम ने छापेमारी की वहां भी गिट्टी आदि जब्त किया गया. करीब दो घंटे तक अवैध ढंग से पत्थर का खनन कर उसने फोड़ कर गिट्टी बनाने के बाद बिक्री करने वाले कारोबारियों के गोदाम पर भी छापेमारी हुई. हालांकि गिट्टी और बोल्डर जब्त किया गया . लेकिन कोई कारोबारी नहीं पकड़ा गया.
रैयतों पर होगी कार्रवाई
एसडीएम ने बताया कि कतिपय रैयत पत्थर के अवैध खनन के कारोबार में लिप्त है. इनकी मरजी से रैयती भूमि से पत्थर की निकासी हो रही है. ऐसे में जो लोग अपनी रैयती जमीन का उपयोग अवैध खनन के लिए करा रहे है, उनकी सूची बनवा कर उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.
विद्युत जल परियोजना के अभियंता विवेकानंद झा को निर्देश दिया कि परियोजना के बांध पर कतिपय लोग निवास करते हैं. वे लोग कौन हैं, उसकी सूची प्रशासन को दी जाये.उल्लेखनीय है कि परियोजना के बांध पर भी पत्थर खनन का कारोबार होता है. एसडीएम ने बताया कि इनके खिलाफ 107 की कार्रवाई शीघ्र की जायेगी.
अवैध खनन से भूमि उर्वरता समाप्त हो रही है. इस कारोबार में संलिप्त लोगों को बख्शा नहीं जायेगा. मौके पर रेंजर सुनील कुमार सिन्हा, एसडीओ विवेकानंद झा, थानाध्यक्ष दुष्यंत कुमार, दारोगा जगन्नाथ प्रसाद, आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें