बेतिया : जिन्न भगाने के नाम पर यौन शोषण का आरोपित नरकटियागंज का शमीम बाबा आधुनिक युग की हर कलाओं में माहिर है. पहले छोटे स्तर पर झाड़-फूंक का काम करता था, लेकिन बदलते परिवेश में उसने अपने व्यवसाय का तरीका भी बदल डाला. युवतियों व महिलाओं को फंसाने के लिए वह सोशल नेटवर्किग वेबसाइटों का भी सहारा लेता था. फेसबुक व ट्विटर पर भी उसने अपने इस काला धंधा का एकाउंट खोला रखा था. पीड़ित युवतियों ने पुलिस को दिये बयान में यह खुलासा किया है.
शुक्रवार को उसके घर से बरामद युवतियों ने पुलिस को बताया कि लड़कियों को फंसाने के लिए शमीम बाबा हर हथकंडे अपनाता था. उसने कई महिलाओं व युवतियों को फेसबुक व ट्विटर जैसे सोशल नेटवर्किग साइट के माध्यम से अपने जाल में फंसा रखा है. इतना ही नहीं, वह अपने फेसबुक एकाउंट पर पर धर्म व अंधविश्वास की लंबे-लंबे लेख भी लिखता था. वह हर लाइलाज बीमारी का शर्तिया इलाज भी करने का दावा करता था. फेसबुक व ट्विटर पर वह खासकर महिलाओं व युवतियों को ही अपना फ्रेंड बनाता था. चंगुल में फंसी युवतियों को उसने व्हाट्स ऐप पर भी जोड़े हुए था. अंधविश्वास का कारोबार चलता रहे, इसके लिए उसने अपनी कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रखी थी.
चलेगा स्पीडी ट्रायल शमीम बाबा के लैपटॉप व कम्प्यूटर के साथ स्मार्ट फोन की तलाश की जा रही है. इससे कई रहस्य सामने आयेंगे. इससे पुलिसिया कार्रवाई को बल मिलेगा.
सौरभ कुमार शाह, एसपी, बेतिया