22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रीनगर की फर्नीचर कंपनी से सात लाख की ठगी

रामनगर : जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर की एक फर्नीचर कंपनी से सात लाख रुपये लेकर भाग जाने के आरोप में तीन युवकों को बुधवार की रात में पुलिस ने गिरफ्तार किया. श्रीनगर से आयी पुलिस एवं रामनगर पुलिस के संयुक्त अभियान में यह सफलता मिली. रामनगर के पुलिस निरीक्षक रामबाबू कापर ने बताया कि रामनगर थाने […]

रामनगर : जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर की एक फर्नीचर कंपनी से सात लाख रुपये लेकर भाग जाने के आरोप में तीन युवकों को बुधवार की रात में पुलिस ने गिरफ्तार किया. श्रीनगर से आयी पुलिस एवं रामनगर पुलिस के संयुक्त अभियान में यह सफलता मिली.
रामनगर के पुलिस निरीक्षक रामबाबू कापर ने बताया कि रामनगर थाने के बिलासपुर गांव से संतोष कुमार एवं अरविंद कुमार को गिरफ्तार किया गया.
जबकि एक अन्य आरोपित गुलाब कुमार को चौतरवा थाना के रायबारी महुअवा से पकड़ा गया.
हालांकि इस मामले के अन्य पांच आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. श्रीनगर पुलिस के सहायक अवर निरीक्षक मो अमीन ने बताया कि श्रीनगर में बेणु फर्नीचर नामक एक कंपनी है. इस कंपनी में सैकड़ों मजदूर काम करते हैं.
वर्ष 2013 में आरोपितों ने फर्नीचर कंपनी के मालिक नजीर अहमद साह को झांसा देकर 7 लाख रुपये और कंपनी का लैपटॉप समेत अन्य सामान लेकर गायब हो गये. इस मामले में फर्नीचर कंपनी के मालिक ने शाही गंज थाने में इनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी. प्राथमिकी में जयप्रकाश कुमार, मुन्नी राउत, बबलू कुमार, अरविंद, मनीष कुमार, संतोष कुमार व अजय कुमार नामजद हैं. श्रीनगर से आयी पुलिस टीम में एएसआई मो. अमीन समेत हेड कांस्टेबल अब्दुल हमीद, बसारत अली, मुख्तार आजाद व बिलाल अहमद शामिल है.
उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष भी इन आरोपितों को पकड़ने के लिए श्रीनगर से पुलिस आयी थी. विभिन्न जगहों पर छापेमारी हुई थी. लेकिन आरोपित पकड़े नहीं गये थे. गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ की जा रही है. कंपनी के लैपटॉप की बरामदगी के लिए भी छापेमारी की जा रही है. श्रीनगर पुलिस के मुताबिक लैपटॉप में कंपनी से संबंधित कई महत्वपूर्ण डाटा था. जिसके गायब हो जाने से कंपनी मालिक को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें