Advertisement
आउट सोर्सिग के हवाले होगी नप की मुख्य सड़कें
बेतिया : नगर के मुख्य सड़कों की सफाई व्यवस्था के सुधरने की उम्मीद जगी है. लोगों को धूल व कचरा से राहत मिलेगा और नप की मुख्य सड़कें चकाचक दिखेंगी. क्योंकि नप प्रशासन मुख्य सड़कों की सफाई आउट सोर्सिग के हवाले करने की तैयारी में है. इसके लिए प्रस्ताव भी अगली बोर्ड की बैठक में […]
बेतिया : नगर के मुख्य सड़कों की सफाई व्यवस्था के सुधरने की उम्मीद जगी है. लोगों को धूल व कचरा से राहत मिलेगा और नप की मुख्य सड़कें चकाचक दिखेंगी.
क्योंकि नप प्रशासन मुख्य सड़कों की सफाई आउट सोर्सिग के हवाले करने की तैयारी में है. इसके लिए प्रस्ताव भी अगली बोर्ड की बैठक में रखने की तैयारी चल रही है. आउट सोर्सिग की सफाई व्यवस्था में नगर के सभी मुख्य सड़कों को शामिल किया जायेगा. नप सभापति जनक साह ने बताया कि आउट सोर्सिग ही एक रास्ता हैं जिससे नगर के मुख्य सड़कों की सफाई व्यवस्था सुधारी जा सकती है. इसके लिए प्रयास किया जा रहा है.
मुफस्सिल थाना से शुरू होगी सफाई
आउट सोर्सिग के माध्यम से नगर के पूर्वी छोर से मुफस्सिल थाना से हरिवाटिका चौक होते हुए तीन लालटेन चौक तक व तीन लालटेन से संत कबीर चौक, विपिन मध्य विद्यालय के रास्ते मीना बाजार होते हुए सर्किट हाउस तक सफाई की जायेगी.
नप सभापति जनक साह ने बताया कि आउट सोर्सिग में एनजीओ व अन्य संस्था के चयन के लिए विज्ञापन निकाला जायेगा. जो संस्था या एनजीओ कम राशि में सफाई करने को तैयारी होगी. उसे इस काम को दिया जायेगा. उन्होंने बताया, नप बोर्ड की बैठक में अगर पार्षदों ने अपनी सहमति दे दी तो जल्द ही यह व्यवस्था शुरू करा दी जायेगी.
मुख्य सड़कों की सफाई नहीं रहती हैं रुचि
पार्षद व सफाई कर्मी वार्ड की सफाई के आगे मुख्य सड़क का ख्याल नहीं रखते है. इससे अक्सर मुख्य मार्ग पर ही कचरा का अंबार लगा रहता है. किसी विशेष अवसर पर ही नगर के मुख्य मार्गो की सफाई होती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement