Advertisement
वन तस्कर दिखें तो फौरन करें गिरफ्तार : एसपी
बेतिया : अब पुलिस अपराध व अपराधियों के साथ-साथ बाद वन तस्करों को अपने रडार पर लेगी. इसके लिए योजना भी बना ली है. इस योजना के तहत पुलिस व वन विभाग वन तस्करों के खिलाफ संयुक्त अभियान चलाकर कार्रवाई करेगी. ताकि वन क्षेत्रों से अवैध रूप से हो रही कीमती लकड़ियों की कटाई व […]
बेतिया : अब पुलिस अपराध व अपराधियों के साथ-साथ बाद वन तस्करों को अपने रडार पर लेगी. इसके लिए योजना भी बना ली है. इस योजना के तहत पुलिस व वन विभाग वन तस्करों के खिलाफ संयुक्त अभियान चलाकर कार्रवाई करेगी. ताकि वन क्षेत्रों से अवैध रूप से हो रही कीमती लकड़ियों की कटाई व तस्करी पर लगाम लग सके.
पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार शाह ने वन क्षेत्र से सटे सभी थानों को एलर्ट किया है. थानाध्यक्षों को निर्देश दिया है कि वन विभाग से समन्वय बैठ कर वन तस्करों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दे. साथ हीं प्रतिदिन की कार्रवाई की डाटा पुलिस कार्यालय को उपलब्ध कराएं. ऐसा नहीं करने वाले थानाध्यक्षों पर कार्रवाई की जायेगी.
तीन थानों से सटा हुआ है मंगुराहा वन क्षेत्र
जिले के तीन थाना गौनाहा, सहोदरा व मानपुर से सटा हुआ है मंगुराहा वन क्षेत्र. इस वन में शीशम, सागवान, सतशाल, सखुआ आदि की कीमती लकड़ियां पायी जाती है.
इन लकड़ियों को वन तस्करों द्वारा प्रतिदिन अवैध रूप से कटाई कर तस्करी की जाती है. कीमती लकड़ियों की कटाई से वन पर काफी प्रभाव पड़ रहा है. इतना हीं वन क्षेत्र से सटे ग्रामीणों के द्वारा भी जलावन के नाम पर अवैध रूप से लकड़ियों की कटाई भी की जाती है.
वन तस्करों के खिलाफ कार्रवाई के लिए वन विभाग के साथ संयुक्त अभियान चलाया जायेगा. वन क्षेत्र से सटे सभी थानों को तस्करों के खिलाफ वन विभाग के साथ समन्वय बना कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. साथ हीं होने वाली कार्रवाई की प्रतिदिन का रिपोर्ट मुख्यालय को देने की बात कही गयी है. ऐसा संबंधित थानों के थानाध्यक्ष नहीं करते हैं,तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जायेगी.
सौरभ कुमार शाह
पुलिस अधीक्षक, बेतिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement