Advertisement
19 हाइस्कूलों में छात्राओं के लिए बनेगा कॉमन रूम
बेतिया : महाविद्यालयों की तरह अब हाइस्कूल की छात्रएं भी अपने स्कूल में इंडोर गेम्स का मजा ले सकेंगी. स्कूल में मैगजीन और अखबार पढ़ने का भी मौका मिलेगा. सहपाठी सहेलियों के साथ पढ़ाई के बारे में चर्चा करने का भी अवसर मिलेगा. यानी छात्रएं खाली पीरियड का अब भरपूर उपयोग कर सकेंगी. यह सब […]
बेतिया : महाविद्यालयों की तरह अब हाइस्कूल की छात्रएं भी अपने स्कूल में इंडोर गेम्स का मजा ले सकेंगी. स्कूल में मैगजीन और अखबार पढ़ने का भी मौका मिलेगा. सहपाठी सहेलियों के साथ पढ़ाई के बारे में चर्चा करने का भी अवसर मिलेगा. यानी छात्रएं खाली पीरियड का अब भरपूर उपयोग कर सकेंगी.
यह सब संभव हो सकेगा स्कूलों में गल्र्स कॉमन रूम बनने से. इसके लिए समेकित थरूहट विकास प्राधिकरण ने तैयारी पूरी कर ली है. जिले के 19 माध्यमिक स्कूलों में गल्र्स कॉमन रूम का निर्माण कराया जायेगा. प्राधिकरण इस पर कुल दो करोड़ पांच लाख 40 हजार 900 रुपये खर्च करेगा. पहली किस्त का एक करोड़ दो लाख 60 हजार रुपये जारी भी कर दिया गया है.
एक स्कूल पर खर्च करेंगे 10.81 लाख
जिला शिक्षा पदाधिकारी के प्रयास और उनके प्रस्ताव पर स्कूलों में गल्र्स कॉमन रूम बनाने की योजना साकार हो सकी है.
एक स्कूल के कॉमन रूम के लिए 10.81 लाख रुपये खर्च होंगे. इसमें से आधी किस्त जारी हो चुकी है.
दूर होंगी छात्राओं की परेशानियां
अभी तक कॉमन रूम महज महाविद्यालयों में ही थे हाइस्कूल में नहीं. लिहाजा माध्यमिक स्कूलों की छात्राओं को खाली पीरियड में दिक्कतें होती थीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement