28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में बढ़ी रसोई गैस की कालाबाजारी

बेतिया/लौरिया : जिले में आजकल रसोई गैस की किल्लत को लेकर जगह-जगह हंगामा होने लगा है. कभी लौरिया, चनपटिया तो कभी बेतिया की गैस एजेंसी उपभोक्ताओं के निशाने पर है. उपभोक्ता एजेंसी वालों की एक नहीं सुन रहे हैं. उनका कहना है कि बुकिंग कराया है तो गैस दो. इस समस्या को लेकर सड़क जाम […]

बेतिया/लौरिया : जिले में आजकल रसोई गैस की किल्लत को लेकर जगह-जगह हंगामा होने लगा है. कभी लौरिया, चनपटिया तो कभी बेतिया की गैस एजेंसी उपभोक्ताओं के निशाने पर है. उपभोक्ता एजेंसी वालों की एक नहीं सुन रहे हैं.
उनका कहना है कि बुकिंग कराया है तो गैस दो. इस समस्या को लेकर सड़क जाम जैसे आंदोलन पर उपभोक्ता उतर गये हैं. इधर, रसोई गैस की किल्लत को लेकर बाजार में कालाबाजारी करने वाले तत्व भी सक्रिय हो गये हैं. प्रति किलो बड़े सिलिंडर से छोटे सिलिंडर में गैस भर कर उपभोक्ताओं का दोहन शुरू कर दिया है.
इधर, गैस एजेंसी संचालकों का कहना है कि आपूर्ति कम हो जाने के कारण गैस किल्लत सामने आयी है. उपभोक्ताओं को थोड़ा धैर्य रखना होगा जब तक आपूर्ति सामान्य नहीं हो जाती है. वहीं एजेंसी वालों ने बताया कि कंपनी ने जनवरी माह से पहले की बुकिंग भी रद्द कर दी है. जिससे उपभोक्ताओं को नये सिरे से रिफिल बुक कराना होगा.
उपभोक्ताओं ने कहा 20 बार से ज्यादा लगा चुके हैं दौड़
ब्रजेश कुमार ने बताया कि वे शिक्षक हैं. जरूरी कार्य छोड़ कर कई दिनों से गैस एजेंसी का चक्कर लगा रहे हैं. लेकिन गैस नहीं मिला. लाल बाजार के प्रमोद कुमार ने बताया कि 25 दिनों के बाद गैस भी गैस नहीं मिल रहा है. इसके लिए कई बार एजेंसी में शिकायत भी दर्ज करा चुके हैं. बसवरिया के ब्रजभूषण तिवारी ने बताया कि गैस लेना अब एक समस्या हो गया है. 20 दिन से गैस एजेंसी में दौड़ लगा रहे है. परंतु गैस नहीं मिला.
क्रि श्चन क्वार्टर के लॉरेंस रफायल ने बताया कि एक माह पूर्व गैस का पुरजा कटा लिये और कागज भी जमा करा दिये. परंतु गैस नहीं पहुंचा.
लकड़ी भरोसे जल रहे चूल्हे
जिले में गैस की समस्या दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है. गैस किल्लत को लेकर लकड़ी के भरोसे चूल्हे जल रहे हैं. ऐसी स्थिति में उपभोक्ताओं को भारी परेशानी हो रही है. ग्रामीण हो या शहरी इलाके के लोगों के सामने भोजन की समस्या उत्पन्न हो गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें