नरकटियागंज के जयमंगलपुर का रहनेवाला है राहुल सोनी
Advertisement
साइबर क्राइम का मास्टरमाइंड नरकटियागंज में गिरफ्तार
नरकटियागंज के जयमंगलपुर का रहनेवाला है राहुल सोनी साइबर अपराधियों के पास कमीशन काट कर पहुंचाता था रुपये गुजरात में बैंक ऑफ इंडिया की मुख्य शाखा ने राहुल के खाते को किया था फ्रीज नरकटियागंज : शिकारपुर पुलिस ने साइबर अपराध के एक मास्टर माइंड को गिरफ्तार करने में कामयाबी पायी है. गिरफ्तार मास्टर माइंड […]
साइबर अपराधियों के पास कमीशन काट कर पहुंचाता था रुपये
गुजरात में बैंक ऑफ इंडिया की मुख्य शाखा ने राहुल के खाते को किया था फ्रीज
नरकटियागंज : शिकारपुर पुलिस ने साइबर अपराध के एक मास्टर माइंड को गिरफ्तार करने में कामयाबी पायी है. गिरफ्तार मास्टर माइंड थाना क्षेत्र के जयमंगलापुर गांव का रहने वाला राहुल कुमार है. पुलिस को उसके पास से बैंक ऑफ इंडिया से जुड़े कई अहम दस्तावेज भी हाथ लगे हैं.
शिकारपुर थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार गुप्ता ने बताया कि धराये युवक के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर पुलिस अभिरक्षा में न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
उसने कई खुलासे किये हैं. जिसके आधार पर छानबीन की जा रही है. मामला बेहद संवेदनशील है. पुलिस मामले में पूरी गोपनीयता बरत रही है. उन्होंने राहुल के द्वारा किये गये खुलासे के बाद बताया कि साइबर अपराधियों द्वारा भेजे गये रुपयों की वह कमीशन काटकर उन्हें भेजता था.
पुलिस जल्द ही इस गिरोह में शामिल अन्य लोगों को गिरफ्तार कर लेगी. मिली जानकारी के अनुसार बैंक ऑफ इंडिया के गुजरात के सूरत अवस्थित मुख्य शाखा से राहुल के खाते को फ्रीज कर दिया गया था. इस संबंध में नरकटियागंज शाखा को मेलकर यह जानकारी भी दी गयी कि राहुल के खाते से संदेहास्पद तरीके से रुपयों का ट्रांजेक्शन किया जा रहा है.
यह रकम लाखों रुपयों में है. मंगलवार को राहुल नरकटियागंज मेन रोड अवस्थित बैंक ऑफ इंडिया के शाखा में पहुंचा और बैंक अधिकारियों पर फ्रीज किये गये खाते को नन फ्रीज कर खोलने का दबाव देने लगा. इस दौरान राहुल ने बैंक अधिकारियों से दुर्व्यवहार भी किया. बैंक अधिकारियों ने इसकी त्वरित सूचना शिकारपुर पुलिस को दी और पुलिस ने बैंक पहुंच राहुल को गिरफ्तार कर लिया. जब पुलिस ने उससे पूछताछ की तो साइबर अपराधियों से उसके तार जुड़े होने और रुपये के ट्रांजेक्शन करने की बात खुल गयी.
शाखा प्रबंधक ने दर्ज करायी एफआइआर : बैंक आफ इंडिया के शाखा प्रबंधक ने राहुल कुमार सोनी के खिलाफ शिकारपुर थाने में एफआइआर दर्ज करायी है. दर्ज एफआइआर में बताया है कि मुख्य शाखा से लॉक किये गये खाता को खोलवाने और बैंककर्मियों से दुर्व्यवहार कर जबरन खाता खुलवाने की राहुल ने धमकी दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement