27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जूनियर डॉक्टरों ने ओपीडी और इमरजेंसी किया ठप

बेतिया : गर्वनमेंट मेडिकल कालेज में मरीज की मौत को लेकर 18 घंटे तक बवाल होता रहा. पहले तो परिजनों ने चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा शुरू कर दिया और फिर हंगामे की सूचना पर पहुंची नगर थाना की पुलिस और ड्यूटी पर तैनात जूनियर डॉक्टर के बीच नोकझोंक हो गयी. आरोप है […]

बेतिया : गर्वनमेंट मेडिकल कालेज में मरीज की मौत को लेकर 18 घंटे तक बवाल होता रहा. पहले तो परिजनों ने चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा शुरू कर दिया और फिर हंगामे की सूचना पर पहुंची नगर थाना की पुलिस और ड्यूटी पर तैनात जूनियर डॉक्टर के बीच नोकझोंक हो गयी. आरोप है कि एएसआई ने डॉक्टर को पीट दिया. इससे आक्रोशित जूनियर डॉक्टरों ने हंगामा शुरू कर दिया. गुरुवार की रात नौ बजे इमरजेंसी ठप कर दी.

शुक्रवार को भी ओपीडी शुरू करने नहीं दिया. जूनियर डॉक्टर आरोपित पुलिसकर्मी पर कार्रवाई की मांग पर डटे थे. जब एसपी जयंत कांत द्वारा आरोपी एएसआई पंकज कुमार को निलंबित तब जूनियर डॉक्टर माने. इसके बाद शुक्रवार की दोपहर दो बजे से इमरजेंसी सेवा शुरू हुई. जानकारी के अनुसार, नौतन थाना के शिवराजपुर निवासी राकेश सिंह को सांप ने कांट लिया था.
परिजनों ने उसे जीएमसीएच में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. इससे परिजन आक्रोशित हो गये और आपातकक्ष में तैनात चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया. हंगामे की सूचना पर जमादार पंकज कुमार सिंह पुलिसकर्मियों के साथ पहुंचे. आरोप है कि जमादार और ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक आपस में उलझ गये, जिसपर चिकित्सक आक्रोशित हो गये और उन्होंने तत्काल आपात चिकित्सा बंद कर दी.
जीएमसीएच के प्राचार्य डॉ विनोद प्रसाद, अस्पताल अधीक्षक डॉ डीके सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी विद्यानाथ पासवान, एसडीपीओ पंकज कुमार रावत ने उन्हें मनाने की कोशिश की, लेकिन चिकित्सक दोषी पुलिस पदाधिकारी के निलंबन की मांग को लेकर अड़े रहे. चिकित्सकों का आरोप था कि पुलिस पदाधिकारी ने उनके साथ बदसलूकी की है. शुकवार सुबह में हीं जूनियर डाक्टरों के आंदोलन को आइएमए एवं जूनियर डाक्टर एसोसियशन का साथ मिल गया.
चिकित्सकों से दुर्व्यवहार मामले में जमादार निलंबित
गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में बुधवार की रात ड्यूटी के दौरान चिकित्सक से दुर्व्यवहार करने के मामले में एसपी जयंतकांत ने जमादार पंकज कुमार को निलंबित कर दिया है. पंकज नगर थाना में तैनात थे. एसपी ने बताया कि निलंबित अवधि तक पंकज कुमार पुलिस लाइन में रहेंगे. एसपी ने जमादार द्वारा चिकित्सक के साथ बल प्रयोग व अमानवीय व्यवहार को लापरवाही व स्वेच्छाचारिता एवं अनुशासनहीनता बताया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें