19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिस्मफरोशी : पुलिस ने नारायणी होटल में की छापेमारी, आठ युवक-युवतियों समेत मैनेजर व कर्मी गिरफ्तार

मौके से दस बोतल शराब, सेक्सवर्धक स्प्रे व अन्य सामग्री जब्त होटल सील कर मामले की जांच में जुटी पुलिस, हिरासत में लिये गये युवक-युवतियों से पूछताछ जारी एसपी को देह व्यापार की मिली थी शिकायत बेतिया : शहर के स्टेशन चौक स्थित नारायणी होटल में एसपी जयंत कांत के निर्देश पर एसडीपीओ पंकज रावत […]

मौके से दस बोतल शराब, सेक्सवर्धक स्प्रे व अन्य सामग्री जब्त

होटल सील कर मामले की जांच में जुटी पुलिस, हिरासत में लिये गये युवक-युवतियों से पूछताछ जारी
एसपी को देह व्यापार की मिली थी शिकायत
बेतिया : शहर के स्टेशन चौक स्थित नारायणी होटल में एसपी जयंत कांत के निर्देश पर एसडीपीओ पंकज रावत ने छापेमारी की. यहां मौके से आपत्तिजनक हालत में आठ युवक व युवतियों को हिरासत में लिया गया. उनके कमरे से सेक्सवर्धक स्प्रे व अन्य सामग्री बरामद की गयी. होटल के नीचे चल रहे रेस्टोरेंट्स से पुलिस ने 10 बोतल नेपाली शराब और होटल के पीछे फेंकी गयी शराब की कुछ खाली बोतलें जब्त की है. हिरासत में लिये गये युवकों की बाइक भी पुलिस ने जब्त कर ली है. बाद में मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में होटल के रजिस्टर को जब्त करते हुए होटल को सील कर दिया गया.
डीएसपी पंकज कुमार रावत ने बताया कि होटल के मैनेजर बानुछापर के वार्ड छह निवासी मिठू झा व एक कर्मी को गिरफ्तार किया गया है. आपत्तिजनक स्थिति में मरजदवा, पथरीघाट, बैरिया बलुआ-रमपुरवा व साठी सेमरी के युवकों को पकड़ा गया है. गिरफ्तार मैनेजर व हिरासत में लिये गये युवक युवतियों से पूछताछ की जा रही है.
एसडीएम विद्यानाथ पासवान ने बताया कि होटल से शराब भी बरामद की गयी है. सूचना मिली थी कि नारायणी होटल में देह व्यापार का धंधा चल रहा है. सूचना पर डीएसपी दल बल के साथ होटल में पहुंचे. वहां कमरों की तलाशी शुरू हुई, तो कमरा नंबर 204, 302, 303, 304 में युवक-युवतियां आपत्तिजनक हालत में पाये गये. पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया.
बताया जाता है कि तीन युवक, तीन युवतियों को कमरा में लेकर आए थे जिनके साथ वे रंगरलिया मना रहे थे. पुलिस को संदेह है कि एक युवक को होटल संचालक ने लड़की मुहैया करायी है. पुलिस ने वहां अन्य कमरों में रह रहे लोगों के कागजात की छानबीन की. डीएसपी ने होटल के रजिस्टर को जब्त कर लिया. होटल मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया गया. फिर एसपी के निर्देश पर होटल की तलाशी शुरू हुई. तलाशी के दौरान होटल के नीचे चल रहे रेस्टोरेंट के फ्रीज में पीछे छिपा कर रखी शराब की 10 बोतलें बरामद हुईं.
कुछ ही देर के बाद वहां सदर एसडीएम विद्यानाथ पासवान भी पहुंचे. एसडीम के पहुंचने के बाद मद्य निषेध विभाग के पदाधिकारी भी होटल में पहुंचे. इसके बाद होटल के कोने-कोने की तलाशी हुई. अलमीरा को भी खंगाला गया. पुलिस ने होटल के पीछे फेंकी शराब की खाली बोतल भी जब्त की है. इस कार्रवाई को लेकर हड़कंप मचा रहा. छापेमारी में नगर थानाध्यक्ष शशिभूषण ठाकुर, मुफस्सिल थानाध्यक्ष अशोक कुमार, महिला थाना के थानाध्यक्ष पूनम कुमार दारोगा अलाउद्दीन, महम्मद आबिद सहित भारी संख्या में पुलिस जवान शामिल रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें