मझौलिया के सतभिड़वा का मामला, बरात के दौरान हुआ हादसा
Advertisement
मौसा के घर शादी में आये बालक की ट्रैक्टर से कुचल कर मौत
मझौलिया के सतभिड़वा का मामला, बरात के दौरान हुआ हादसा मझौलिया : मौसा के घर शादी समारोह में शामिल होने आये 10 वर्षीय बालक की ट्रैक्टर से कुचल कर मौत हो गई. घटना मझौलिया थाना क्षेत्र सतभिड़वा गांव की है. हादसा गुरुवार की रात करीब उस बजे उस समय हुआ, जब बरात दरवाजे तक पहुंच […]
मझौलिया : मौसा के घर शादी समारोह में शामिल होने आये 10 वर्षीय बालक की ट्रैक्टर से कुचल कर मौत हो गई. घटना मझौलिया थाना क्षेत्र सतभिड़वा गांव की है. हादसा गुरुवार की रात करीब उस बजे उस समय हुआ, जब बरात दरवाजे तक पहुंच चुकी थी. ऐसे में गन्ना लदे ट्रैक्टर से हुए इस हादसे में बालक की मौत के बाद खुशी का माहौल गमगीन हो गया. परिवार में चीख-पुकार मच गई. हालांकि परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया है.
घटना के बारे में बताया जाता है कि मझौलिया गांव के नसीम आलम के घर सुगौली थाना क्षेत्र के धनौली गांव से बरात आई. इस शादी में मझौलिया पंचायत के सतभिड़वा गांव के कुरैश आलम के 10 वर्षीय पुत्र शाहनवाज हुसैन भी शामिल होने आया था. शहनवाज अपने मौसेरे भाई की शादी में शिरकत करने अपने पिता के साथ आया था.
गुरुवार की रात जैसे ही बरात अभी दरवाजे पर पहुंची थी कि तभी तेज रफ्तार से आ रही गन्ना लदे ट्रैक्टर की चपेट में आ गया. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना से बरात की रौनक चली गई और मातमी माहौल बन गया. घटना को लेकर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. इस संदर्भ में थानाध्यक्ष कृष्ण मुरारी गुप्ता ने बताया कि ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement