27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चंद सिक्कों के लिए मासूम को जंजीर में बांधकर पीटा, वीडियो वायरल होने के बाद प्राथमिकी दर्ज

बगहा:बिहार के पश्चिमी चंपारण के बगहामें महज चंद सिक्कों के लिए एक मासूम को जंजीर में बांधकर पीटने का मामला सामने आया है. मासूम के पिटायी के वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आयी और चार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर लिया है. हालांकि, अभी तक आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी […]

बगहा:बिहार के पश्चिमी चंपारण के बगहामें महज चंद सिक्कों के लिए एक मासूम को जंजीर में बांधकर पीटने का मामला सामने आया है. मासूम के पिटायी के वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आयी और चार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर लिया है. हालांकि, अभी तक आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.

घटना स्टेशन रोड स्थित मीना बाजार का है. सोमवार की सुबह कैलाश नगर निवासी हरिलाल साह का 8 वर्षीय पुत्र एक सब्जी की दुकान में घुस गया. जो बंद था. रात में छोड़े गये सिक्कों को चुरा कर वह जैसे ही बाहर निकला. आस पास के दुकानदारों ने उसे पकड़ लिया. फिर उसे उसी जंजीर से बांध दिया जिससे दुकान को बंद करते थे. दुकानदारों ने मासूम की पिटायी भी की जिससे उसका पैर जख्मी हो गया है. इसी दौरान किसी ने इसका वीडीओ बना लिया. जो वायरल हो गया.

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने बच्चे को अपने कब्जे में लेकर उसका मेडिकल कराया. पटखौली थाना प्रभारी सुभाष मुखिया ने बताया कि इस मामले में अफरोज, शाहीद, जितेंद्र एवं भरोसी समेत चार लोगों को प्राथमिकी दर्ज किया गया है. सभी कारोबारी सब्जी व्यवसायी हैं या उससे जुड़े हुए है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें