नीमा की बैठक में संघ के सदस्यों ने दी चेतावनी
Advertisement
सही डॉक्टरों को परेशान करने पर होगा आंदोलन
नीमा की बैठक में संघ के सदस्यों ने दी चेतावनी बेतिया : नीमा के तत्वावधान में आयुष डॉक्टरों की बैठक गुरुवार को एक निजी होटल के सभागार में की गयी. इस दौरान निर्णय लिया गया कि फर्जी डॉक्टरों के विरोध छापेमारी चलाई जा रही है, जो सही है. इस तरह हमेशा फर्जी डॉक्टरों के विरोध […]
बेतिया : नीमा के तत्वावधान में आयुष डॉक्टरों की बैठक गुरुवार को एक निजी होटल के सभागार में की गयी. इस दौरान निर्णय लिया गया कि फर्जी डॉक्टरों के विरोध छापेमारी चलाई जा रही है, जो सही है. इस तरह हमेशा फर्जी डॉक्टरों के विरोध छापेमारी होनी चाहिए.
अगर डिग्रीधारक डॉक्टरों को परेशान किया जाएगा तो संघ द्वारा आंदोलन की जाएगी. साथ ही कहा गया कि फर्जी के नाम पर बीयूएमएस व बीएएमएस डॉक्टरों को छापामारी दल द्वारा परेशान किया गया तो नीमा उसके विरोध आंदोलन करेगी. नीमा जिले के सभी बीएएमएस व बीयूएमएस डॉक्टर के साथ हमेशा की तरह रहेगी. नीमा के अध्यक्ष डॉ अनिल कुमार ने कहा कि समय-समय पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा फर्जी डॉक्टरों के विरोध छापेमारी होती रहेगी तो फर्जी डॉक्टरों का नामोंनिशान मिट जाएगा. मौके पर उपाध्यक्ष डॉ मोहम्मद शाहनवाज, सचिव डॉ मोहम्मद एकराम, मीडिया प्रभारी डॉ वाजिद इकबाल, डॉ मोहम्मद आमिर, डॉ तमन्ना बाबू आदि मौजूद रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement