वारदात. शहर के लालबाजार में शटरतोड़वा गिरोह का धावा
Advertisement
कपड़े की दुकान में 1.24 लाख की चोरी, एक का शटर तोड़ा
वारदात. शहर के लालबाजार में शटरतोड़वा गिरोह का धावा सीतामढ़ी के गिरोह ने वारदात को दिया अंजाम, गार्ड की सक्रियता से पकड़ा गया एक अपराधी बोलेरो से चोरी की घटना को अंजाम देने आये थे सभी चोर, दुकान में बंद होने के कारण नहीं भाग सका एक अारोपित गिरफ्तार आरोपित को लेकर उसके शागिर्दों की […]
सीतामढ़ी के गिरोह ने वारदात को दिया अंजाम, गार्ड की सक्रियता
से पकड़ा गया एक अपराधी
बोलेरो से चोरी की घटना को अंजाम देने आये थे सभी चोर, दुकान में बंद होने के कारण
नहीं भाग सका एक अारोपित
गिरफ्तार आरोपित को लेकर उसके शागिर्दों की गिरफ्तारी के लिए नगर पुलिस सीतागढ़ी हुई रवाना
बेतिया : शहर के लाल बाजार स्थित शुभ लक्ष्मी साड़ी शोरूम का शटरकटवा गिरोह के अपराधियों ने शटर तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोर दुकान से एक लाख चौबीस हजार नगद उड़ा ले गये. हालांकि चोरी की घटना का विरोध दुकान के रात्रि गार्ड मुफस्सिल थाना के छोटा बरवत निवासी रामसुंदर प्रसाद ने किया. गार्ड के विरोध के कारण चोर दुकान में घुसे अपने एक साथ को छोड़कर फरार हो गये. तभी घटना स्थल से गुजर रही नगर थाने की गश्ती दल ने दुकान में बंद चोर को गिरफ्तार कर ली.
नगर थानाध्यक्ष नित्यानंद चौहान ने बताया कि गिरफ्तार चोर सीतामढ़ी के पुपरी निवासी मोहम्मद रहमान है. गिरफ्तार अपराधी ने पुलिस बताया कि वह अपने शार्गिदों के साथ बोलेरो गाड़ी शटरकाट कर घटना को अंजाम देने आये हुए थे. नगर पुलिस गिरफ्तार चोर को लेकर उसके अन्य शार्गिद मनोज , मोती, कलाम, भूलन तथा शेख दुलारे गिरफ्तारी को लेकर सीतामढ़ी रवाना हो गयी है. बताया जाता है कि बुधवार की अहले सुबह करीब साढ़े तीन बचे बोलेरो में सवार होकर आधा दर्जन से ज्यादा शटरकटवा गिरोह के अपराधी लाल बाजार में पहुंचे. सबसे पहले अपराधियों ने लाल बाजार स्थित पितांबरी वस्त्रालय का शटर तोड़ने का प्रयास किया. लेकिन वे सफल नहीं हुए.
उसके बाद लाल बाजार चौक के समीप स्थित शुभ लक्ष्मी साड़ी शो रूम में पहुंचे व गाड़ी रोक दिया. वहां मौजूद रात्रि गार्ड रामसुंदर ने पहले समझा की गाड़ी से कोई राहगीर है. लेकिन शो रूम शटरकटवा गिरोह के अपराधी गाड़ी से उतरे व शो रूम का शटर तोड़ने लगे. जिसका विरोध गार्ड ने किया. जिसको लेकर शटरकटवा गिरोह के तीन अपराधी उससे मारपीट करने लगे. गार्ड शोर मचाता हुआ लाल बाजार चौक की ओर भागा. इसी बीच एक अपराधी मोहम्मद रहमान शटर तोड़कर दुकान में घुस गया. दुकान का गल्ला तोड़कर 1 लाख 24 हजार की राशि निकाल अपने सहयोगियों को दे दिया. इसी बीच गार्ड की शोर सुनकर आस-पास के लोग जुटने लगे. शटरकटवा गिरोह मनोज , मोती, कलाम, भूलन तथा शेख दुलारे अपराधी बोलेरो गाड़ी में सवार होकर फरार हो गये. तभी गश्ती दल घटना स्थल पर पहुंची. दुकान में बंद अपराधी मोहम्मद रहमान को गिरफ्तार कर ली.
गार्ड की सक्रियता से पकड़ाया चोर
लालबाजार में चोर के पकड़े जाने के बाद भले ही पुलिस अपना पीठ थपथपा रही हो, लेकिन गार्ड की सक्रियता से इस मामले में चोर पकड़ा गया. हालांकि उसके साथी चोरी की रकम अपने साथ उठा ले गये हैं. ऐसे में पुलिस के लिए भागे अपराधियों व रकम की बरामदगी भी चुनौती से कम नहीं है.
लाल बाजार में पुलिस पिकेट नहीं होने से बढ़ीं घटनाएं
व्यवसाययिक इलाका होने के बाद भी लाल बाजार में पुलिस सुरक्षा के नाम कुछ भी नहीं है. यहां आये दिन घटनाएं होती हैं. बावजूद इसके पुलिस सक्रिय नहीं है. जबकि यहां के व्यवसायियों की ओर से काफी दिनों से पुलिस पिकेट के स्थापना की मांग की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement