मझौलिया : दो दिवसीय विराट कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन बनस्पति माई छवरइया में बिहार केसरी स्वर्गीय रामधनी पहलवान व हिंद केसरी लालबाबू पहलवान की याद में किया गया. इसमें 100 पहलवानों ने कुश्ती कस दांव दिखाया़ विधायक मदनमोहन तिवारी, पूर्व मुखिया बिजली कुंवर व जिला परिषद सदस्य विनय शाही ने पहलवानों का हौसला बढ़ाया. इस कुश्ती में दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, उत्तरप्रदेश सहित पड़ोसी देश नेपाल के करीब 100 पहलवान दो दिनों तक यहां कुश्ती लड़ेंगे.
Advertisement
सौ पहलवान अखाड़े में दिखा रहे अपना दम
मझौलिया : दो दिवसीय विराट कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन बनस्पति माई छवरइया में बिहार केसरी स्वर्गीय रामधनी पहलवान व हिंद केसरी लालबाबू पहलवान की याद में किया गया. इसमें 100 पहलवानों ने कुश्ती कस दांव दिखाया़ विधायक मदनमोहन तिवारी, पूर्व मुखिया बिजली कुंवर व जिला परिषद सदस्य विनय शाही ने पहलवानों का हौसला बढ़ाया. इस […]
महिला पहलवान आजमगढ़ से पहुंची हैं. इस कार्यक्रम की रूपरेखा में शिवनाथ यादव, पैक्स अध्यक्ष प्रदीप सिंह का सराहनीय योगदान दिखा. जिला कोच चुन्नु चौबे ने कहा कि यह वर्ष का पहला दंगल है. ऐसे आयोजन से लुप्त हो रही प्रतिभा को जीवंत किया जा सकता है. सबसे पहली कुश्ती स्थानीय नगीना पहलवान व उत्तम के बीच हाथ मिलाकर विधायक श्री तिवारी ने शुरू कराया. साथ ही विधायक ने पहलवानों के लिये शेड बनवाने की घोषणा की.
इस मौके पर मोहन कुंवर, पिन्टू ओझा, बीर महतो, शिवनाथ यादव, शिवशंकर यादव, राजन कुशवाहा, दूधनाथ सिंह, मुखिया निर्मला तिवारी आदि उपस्थित रहे. इस कुश्ती के कोच केशव दास समेत भारी संख्या में ग्रामीण दर्शक उपस्थित रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement