पर्दाफाश. चर्चित अर्जुन साह हत्याकांड का खुलासा, अवैध संबंध में की गयी हत्या
Advertisement
प्रेमिका का पिता ही निकला हत्यारा
पर्दाफाश. चर्चित अर्जुन साह हत्याकांड का खुलासा, अवैध संबंध में की गयी हत्या गौनाहा के चर्चित अर्जुन साह हत्याकांड में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. फेरीवाले इस स्वर्ण व्यवसायी की हत्या के बाद मामला लूट से जोड़ा जा रहा था, लेकिन खुलासे के मुताबिक अर्जुन की हत्या अवैध संबंधों को लेकर की गयी थी. अर्जुन […]
गौनाहा के चर्चित अर्जुन साह हत्याकांड में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. फेरीवाले इस स्वर्ण व्यवसायी की हत्या के बाद मामला लूट से जोड़ा जा रहा था, लेकिन खुलासे के मुताबिक अर्जुन की हत्या अवैध संबंधों को लेकर की गयी थी. अर्जुन की हत्या उसकी तथाकथित प्रेमिका के पिता ने की थी. अब वह जेल की सलाखों में है.
बेतिया : खुलासे के भारी दबाव के बीच करीब 46 दिन बाद सहोदरा थाना के जमुनिया निवासी स्वर्ण व्यवसायी अर्जुन साह के हत्याकांड में पुलिस को सफलता मिली है. पुलिस ने अर्जुन साह की हत्या के मामले में पुलिस ने सिरामन साह को गिरफ्तार किया है. पुलिस का दावा है कि सिरामन साह ने अर्जुन साह की हत्या 28 सितंबर को उस समय तब कर दी थी,
जब अर्जुन साह वापस अपने घर लौट रहा था. सिरामन साह यहां गन्ने के खेत में पहले से हत्या के इरादे से छिपा था. जैसे ही अर्जुन आया, वैसे ही सिरामन ने गाड़ी रूकवाकर ताबड़तोड़ चाकू घोप उसकी हत्या कर दी और फरार हो गया. सिरामन की चाल थी कि यह हत्या का मामला लूट सा प्रतीत हो.
हत्या की वजहों को लेकर पुलिस ने जो खुलासा किया है, वह चौकाने वाला है. पुलिस ने मुताबिक, अर्जुन साह की हत्या अवैध संबंधों को लेकर हुई है. एसडीपीओ अमन कुमार ने दावा किया कि लड़की का पिता घटना वाले दिन खेत में धान की फसल काटने गया था. इसी बीच स्वर्ण व्यवसायी उसके घर पहुंच गया था. अर्जुन आरोपित के घर में उसकी बेटी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में था. इसी बीच धान के खेत से काम पूरा कर लड़की का पिता घर आ गया. व्यवसायी उसे देख कर बाइक से भाग गया.
इसके बाद मृतक अर्जुन सोनी ने रुपवलिया नया टोला के धांगड़ टोली में जाकर शराब पी. वहां से लड़की के पिता को फोन कर बताया कि उससे गलती हो गयी है. वह माफी मांगना चाहता है. व्यवसायी ने उसे गौनाहा रेलवे स्टेशन आने के लिए कहा. लेकिन लड़की का पिता बदले की आग में जल रहा था. उसने व्यवसायी की हत्या करने की बात सोच ली. उसे अच्छी तरह मालूम था कि व्यवसायी गौनाहा से पंडई नदी पर बने पुल को पार कर अपने घर जमुनिया जाएगा. तब आरोपित व्यवसायी के पास रेलवे स्टेशन नहीं गया. वह पंडई नदी से जमुनिया जाने वाले रास्ते में एक गन्ने के खेत में छुप गया. वहां इंतजार करने लगा.
लगभग एक घंटे बाद व्यवसायी उस रास्ते से बाइक पर सवार हो अपने घर जा रहा था. अचानक आरोपी गन्ने की खेत से निकला और व्यवसायी को बुलाकर गन्ने के खेत में ले गया. वहां व्यवसायी पर चाकू से हमला बोल मौत के घाट उतार दिया. उसके बाद वहां से अपने गांव जाते वक्त झाड़ी में चाकू को फेक दिया. आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में शामिल सिकटा के थानाध्यक्ष विमलेन्दू कुमार ने बताया कि चाकू को बरामद करने के लिए आरोपी द्वारा बतायी गई झाड़ी के पास छानबीन की गई. लेकिन चाकू बरामद नहीं हो पाया है.
आपत्तिजनक हालत में देख लिया था प्रेमिका का पिता : एसडीपीओ ने बताया कि अर्जुन साह गांव-गांव में फेरी लगाकर आभूषण बेचता था. इसी दौरान उसकी मुलाकात युवती के साथ हुई थी. इसके बाद वह बराबर युवती के गांव जाता था और उससे मुलाकात करता था. जबकि युवती के पिता व हत्यारोपी ने कई बार अर्जुन को चेतावनी दिया था कि वह उसकी बेटी से दूर रहे. लेकिन अर्जुन नहीं माना. बात तब हत्या तक आ पहुंची, जब हत्यारोपी ने अर्जुन को आपत्तिजनक हालात में देख लिया.
आभूषण बेचने के दौरान युवती से हुआ था संपर्क
आये दिन युवती के घर जाता था अर्जुन
हत्या के बाद लूट समझ जांच कर रही थी पुलिस
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement