योगापट्टी : प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय भटवलिया में मध्याह्न भोजन में अनियमितता को लेकर राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय भटवलिया में छात्र-छात्राओं ने जमकर प्रदर्शन किया. वे प्रधानाध्यापक के विरोध में नारे लगाये. प्रदर्शन कर रहे छात्र-छात्राओं का आरोप है कि विद्यालय में मेनू के अनुसार कभी खाना नहीं बनता है.
वहीं मध्याह्न भोजन में सब्जी को लेकर छात्र-छात्राओं ने विशेष आरोप लगाया. सब्जी के साथ साथ खाना परोसने में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान नहीं दिया जाता है. इसकी शिकायत प्रधानाध्यापक से करने के बाद विधि व्यवस्था में कोई सुधार नहीं हुआ. प्रदर्शन कर रहे हैं पप्पू कुमार, बुलेट कुमार, चंदन कुमार, भूषण कुमार, धनंजय कुमार, कन्हैया कुमार, नूतन कुमार, अमित कुमार ,सुशीला कुमारी, सविता कुमारी, मुक्ति कुमारी, पिंकी कुमारी, सपना कुमारी आदि ने इसकी सूचना एमडीएम पदाधिकारी को भी दी है. वही प्रधानाध्यापक ने बताया कि ऐसी कोई बात नहीं है. बच्चों को कुछ शरारती तत्वों द्वारा उकसाने और विद्यालय में राजनीति करने को लेकर ऐसा आरोप लगाया जा रहा है.